{"_id":"693b2afeaa79f7151a0eb255","slug":"codeine-cough-syrup-shopkeepers-were-shocked-by-the-action-the-medicine-was-removed-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142642-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोडीन कफ सिरप : कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप, हटाई दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोडीन कफ सिरप : कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप, हटाई दवा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। जिले में प्रतिबंधित कफ सिरप बेचना दो दुकानदारों पर भारी पड़ गया। उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। इन मेडिकल स्टोरों से प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोडिवा सिरप 4520 शीशी और 6056 प्रोक्सविन स्पास कैप्सूल बरामद किया गया था। औषधि विभाग की कार्रवाई से अन्य दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने छापेमारी के बाद से ही प्रतिबंधित कफ सिरप को हटा दिया है।
बता दें कि औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह 13 नवंबर को कल्पना पत्नी संतोष कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान संकल्प मेडिकल स्टोर गोला बाजार का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय-विक्रय बिल की जांच की गई। मेडिकल प्रतिष्ठान पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोडिवा सिरप कुल 4520 शीशी और 6056 प्रोक्सविन स्पास कैप्सूल बरामद किया। उसको सील करके फर्म प्रोपराइटर को सुपुर्द कर दिया गया।
फर्म संचालक दवाओं के क्रय विक्रय के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सकीं। जिसके बाद उन्हें तीन दिन का समय देकर खरीद फरोख्त के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। तय समय सीमा के अंदर भी उनके द्वारा कोई भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया गया। कोडीनयुक्त सीरप का इस्तेमाल गैर चिकित्सकीय तरीके से नशे के रूप में किया जाता है। वहीं उन्होंने लाइफ मेडिकल स्टोर भिटवा टोला का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फर्म स्वामी कोई क्रय अभिलेख नहीं प्रस्तुत कर सकें। मेडिकल स्टोर से सत्यापन करने पर पता चला कि सभी विक्रय चालान फर्जी तरीके से काटे गए। इन दोनों दुकानों का लाइसेंस निरस्त हो चुका है। औषधि विभाग की इस कार्रवाई से अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों दुकानदारों पर दर्ज हुए केस के मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। कोतवाल पंकज पांडेय ने बताया कि कफ सिरप मामले में जांच की जा रही है।
Trending Videos
बता दें कि औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह 13 नवंबर को कल्पना पत्नी संतोष कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान संकल्प मेडिकल स्टोर गोला बाजार का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय-विक्रय बिल की जांच की गई। मेडिकल प्रतिष्ठान पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोडिवा सिरप कुल 4520 शीशी और 6056 प्रोक्सविन स्पास कैप्सूल बरामद किया। उसको सील करके फर्म प्रोपराइटर को सुपुर्द कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्म संचालक दवाओं के क्रय विक्रय के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सकीं। जिसके बाद उन्हें तीन दिन का समय देकर खरीद फरोख्त के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। तय समय सीमा के अंदर भी उनके द्वारा कोई भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया गया। कोडीनयुक्त सीरप का इस्तेमाल गैर चिकित्सकीय तरीके से नशे के रूप में किया जाता है। वहीं उन्होंने लाइफ मेडिकल स्टोर भिटवा टोला का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फर्म स्वामी कोई क्रय अभिलेख नहीं प्रस्तुत कर सकें। मेडिकल स्टोर से सत्यापन करने पर पता चला कि सभी विक्रय चालान फर्जी तरीके से काटे गए। इन दोनों दुकानों का लाइसेंस निरस्त हो चुका है। औषधि विभाग की इस कार्रवाई से अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों दुकानदारों पर दर्ज हुए केस के मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। कोतवाल पंकज पांडेय ने बताया कि कफ सिरप मामले में जांच की जा रही है।