{"_id":"693b2be666c81a644a07eff2","slug":"siddharth-university-exam-candidate-caught-with-mobile-rusticated-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142623-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परीक्षा : माेबाइल के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी, रस्टीकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परीक्षा : माेबाइल के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी, रस्टीकेट
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
एचआरपीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देते परीक्षार्थी-स्रोत कॉलेज
विज्ञापन
संतकबीरनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जिले के 54 केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा कक्ष में एक परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया। सचल दल ने उसे रस्टीकेट कर दिया। नोडल केंद्र एचआरपीजी कॉलेज में दोनों पालियों की उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराया गया।
विश्वविद्यालयीय परीक्षा के लिए एचआरपीजी काॅलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। जिले के 54 केंद्रों पर 52 हजार परीक्षार्थी नामांकित हैं। बृहस्पतिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक आयोजित हुई।
एचआरपीजी कॉलेज के प्राचार्य व परीक्षा के नोडल प्रोफेसर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह की पाली में बीएससी की परीक्षा के दौरान एक कक्ष में परीक्षार्थी मोबाइल लेकर बैठा था। मुख्य गेट पर तलाशी ली गई थी, लेकिन वह मोबाइल को चोरी से लेकर आ गया था। उसे तत्काल रस्टीकेट कर दिया गया है।
वहीं, प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में दो पालियों में कुल 8 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सुबह की पाली में बीएससी पंचम सेमेस्टर प्राणि विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र एवं बीए पंचम सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र की परीक्षा थी।
द्वितीय पाली में बीए तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। परीक्षा व्यवस्था में डॉ.अमरनाथ पांडेय, पूनम उपाध्याय, माया, शाहिदा खातून, बबिता चौरसिया, नवनीत मिश्रा, सर्वेश दुबे आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।
Trending Videos
विश्वविद्यालयीय परीक्षा के लिए एचआरपीजी काॅलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। जिले के 54 केंद्रों पर 52 हजार परीक्षार्थी नामांकित हैं। बृहस्पतिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक आयोजित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचआरपीजी कॉलेज के प्राचार्य व परीक्षा के नोडल प्रोफेसर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह की पाली में बीएससी की परीक्षा के दौरान एक कक्ष में परीक्षार्थी मोबाइल लेकर बैठा था। मुख्य गेट पर तलाशी ली गई थी, लेकिन वह मोबाइल को चोरी से लेकर आ गया था। उसे तत्काल रस्टीकेट कर दिया गया है।
वहीं, प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में दो पालियों में कुल 8 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सुबह की पाली में बीएससी पंचम सेमेस्टर प्राणि विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र एवं बीए पंचम सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र की परीक्षा थी।
द्वितीय पाली में बीए तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। परीक्षा व्यवस्था में डॉ.अमरनाथ पांडेय, पूनम उपाध्याय, माया, शाहिदा खातून, बबिता चौरसिया, नवनीत मिश्रा, सर्वेश दुबे आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।