{"_id":"693b268233be313b0300f968","slug":"raids-on-fertilizer-shops-notices-to-three-shopkeepers-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-142637-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: खाद की दुकानों पर छापा, तीन दुकानदारों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: खाद की दुकानों पर छापा, तीन दुकानदारों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
खलीलाबाद के डीघा के पास उवर्रक की जांच के लिए पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से बातचीत क
विज्ञापन
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार के निर्देश पर चेकिंग अभियान के तहत बृहस्पतिवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव के नेतृत्व में खलीलाबाद क्षेत्र स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। चेकिंग के दौरान मिली कमियों पर तीन दुकानों को कारण बताओ नोटिस दिया गया। संतोष जनक जवाब न मिलने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई। दुकानों पर स्टॉक एवं रेट बोर्ड की स्थिति, ई-पाॅस मशीन एवं भौतिक स्टॉक का मिलान किया गया। किसानों से उर्वरक की उपलब्धता एवं मूल्य की जानकारी ली गई।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 17700 एमटी यूरिया का वितरण किया जा चुका है। अब भी जनपद में 4150 एमटी यूरिया का स्टॉक है। यूरिया की आवक जारी रहेगी। शुक्रवार को 1300 एमटी यूरिया की इफको की रेक खलीलाबाद में लगने वाली है।
सबसे पहले टीम ने डीघा समिति मेंहदावाल रोड की जांच की। कन्हैया लाल सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित मिले। किसानों को खाद बांटी जा रही थीं। 250 बोरी यूरिया एवं पर्याप्त मात्रा में डीएपी मौजूद थी। मुन्नालाल खाद भंडार घाेरखल में 160 बोरी यूरिया उपलब्ध थी, किंतु ई-पाॅस मशीन से मिलान करने पर 32 बोरी का अंतर मिलने पर नोटिस जारी किया गया। सतगुरु खाद भंडार पायलपर में 35 बोरी यूरिया का स्टॉक मिला। स्टाॅक बोर्ड अद्यतन नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया। विजय चौधरी खाद भंडार रौरापार में भी 40 बोरी स्टॉक मिला, किंतु अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त दो केंद्र बंद पाए गए, जिसमें उत्तम खाद भंडार रौरापार चकदही समिति सिरमोहनी शामिल हैं। शक्तिमान खाद भंडार, मेंहदावल रोड का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध हो, इसके लिए आगे भी चेकिंग अभियान चलता रहेगा।
Trending Videos
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 17700 एमटी यूरिया का वितरण किया जा चुका है। अब भी जनपद में 4150 एमटी यूरिया का स्टॉक है। यूरिया की आवक जारी रहेगी। शुक्रवार को 1300 एमटी यूरिया की इफको की रेक खलीलाबाद में लगने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे पहले टीम ने डीघा समिति मेंहदावाल रोड की जांच की। कन्हैया लाल सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित मिले। किसानों को खाद बांटी जा रही थीं। 250 बोरी यूरिया एवं पर्याप्त मात्रा में डीएपी मौजूद थी। मुन्नालाल खाद भंडार घाेरखल में 160 बोरी यूरिया उपलब्ध थी, किंतु ई-पाॅस मशीन से मिलान करने पर 32 बोरी का अंतर मिलने पर नोटिस जारी किया गया। सतगुरु खाद भंडार पायलपर में 35 बोरी यूरिया का स्टॉक मिला। स्टाॅक बोर्ड अद्यतन नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया। विजय चौधरी खाद भंडार रौरापार में भी 40 बोरी स्टॉक मिला, किंतु अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त दो केंद्र बंद पाए गए, जिसमें उत्तम खाद भंडार रौरापार चकदही समिति सिरमोहनी शामिल हैं। शक्तिमान खाद भंडार, मेंहदावल रोड का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध हो, इसके लिए आगे भी चेकिंग अभियान चलता रहेगा।