{"_id":"693b2765b3f689b74a063b8a","slug":"students-created-ruckus-when-they-were-stopped-from-entering-the-college-without-identity-cards-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-142648-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बिना परिचय पत्र काॅलेज में घुसने से रोका तो छात्रों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बिना परिचय पत्र काॅलेज में घुसने से रोका तो छात्रों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
एचआरपीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देते परीक्षार्थी-स्रोत कॉलेज
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। बिना परिचय पत्र के एचआर इंटर कॉलेज में घुसने से मना करने पर छात्रों ने बृहस्पतिवार को काॅलेज के गेट पर हंगामा किया और रास्ता जाम करने की कोशिश करने लगे। जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद मौके पर पहुंच गए। इसके बाद छात्रों में भगदड़ मच गई और भाग खड़े हुए।
हीरालाल रामनिवास इंटर काॅलेज पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा के नेतृत्व में स्कूल में बिना परिचय पत्र और गणवेश के छात्र-छात्राओं के घुसने पर रोकने की व्यवस्था का बृहस्पतिवार को कड़ाई से पालन शुरू करा दिया गया। छात्रों के साथ आए कुछ अराजक तत्वों ने सुबह करीब 10 बजे हंगामा शुरू कर दिया। काॅलेज प्रशासन इस बात पर अड़ा था कि वैध परिचय पत्र और गणवेश में ही विद्यार्थियों को स्कूल में आने दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों ने कालेज के सामने रास्ते को जाम करने की कोशिश की।
इसी दौरान किसी ने क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद को फोन कर दिया। दो मिनट में ही क्षेत्राधिकारी की गाड़ी मौके पर सायरन बजाते हुए पहुंच गयी। इसके बाद उपद्रव का प्रयास कर रहे छात्र मौके से फरार हो गये। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने काॅलेज के प्रधानाचार्य से इस बात की जानकारी ली तथा मौके पर खड़े छात्रों को चेतावनी दी कि अराजकता फैलाने की कोशिश कतई न करें। अगर कोई भी कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश करता है तो उसके साथ सख्ती की जाएगी। बाद में छात्र चले गए। इस दौरान काॅलेज के शिक्षक संतमोहन तिवारी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, मनोज मिश्रा, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी तथा अन्य शिक्षकों ने काॅलेज के दोनों गेट से छात्रों को भगाया तथा गणवेश में प्रवेश पत्र के साथ ही आने पर प्रवेश देने की बात कही।
-
काॅलेज के पास आए दिन घूमते रहते हैं अराजक तत्व
एचआर इंटर कालेज के पास आए दिन अराजक तत्व घूमते रहते हैं। यह अराजक तत्व आसपास के मुहल्लों बंजरिया, गोलाबाजार, मड़या और विधियानी के हैं। यह सुबह ही स्कूल पर पहुंच जाते हैं और स्कूल में भी घुस जाते हैं। अराजकता फैलाते रहते हैं। इनमें तो कुछ ऐसे हैं जो दिन भर पुलिया और अन्य स्थानों पर बैठे रहते हैं।
-
साइकिल भी खड़ी करते हैं बाहर, लगता है जाम
अराजक तत्वों की स्थिति यह है कि वह अपनी साइकिल भी बाहर ही खड़ी करते हैं। कारण यह है कि जब साइकिल अंदर चली जाती है तो वह छुट्टी के बाद ही बाहर निकल सकती है। इसके चलते वहां पर दुकानदारों के दुकान के सामने जाम की समस्या होती है। कोई भी दुकानदार वहां से साइकिल हटाने को कहता है तो वह मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं।
-
200 मीटर की दूरी पर गोला पुलिस चौकी का भी भय नहीं
काॅलेज से 200 मीटर की दूरी पर ही कोतवाली खलीलाबाद की गोलाबाजार पुलिस चौकी भी है। लेकिन, इनको पुलिस का भी भय नहीं होता है। पूरा हंगामा हो रहा था। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए, लेकिन गोला पुलिस चौकी और कोतवाली खलीलाबाद से कोई सिपाही तक नहीं पहुंचा। इससे इनके मनोबल और बढ़ गए हैं।
-
काॅलेज में पठन-पाठन के लिए बच्चे आते हैं। इसी की आड़ में बाहरी अराजक तत्व भी पहुंच जाते हैं। इसलिए काॅलेज के गणवेश के साथ ही परिचय पत्र की चेकिंग की जा रही है। अगर कोई बिना ड्रेस और बिना परिचय पत्र के आएगा तो उसे विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी गणवेश में और वैध परिचय पत्र के साथ आएं। -अरुण कुमार ओझा, प्रधानाचार्य, एचआर इंटर काॅलेज
Trending Videos
हीरालाल रामनिवास इंटर काॅलेज पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा के नेतृत्व में स्कूल में बिना परिचय पत्र और गणवेश के छात्र-छात्राओं के घुसने पर रोकने की व्यवस्था का बृहस्पतिवार को कड़ाई से पालन शुरू करा दिया गया। छात्रों के साथ आए कुछ अराजक तत्वों ने सुबह करीब 10 बजे हंगामा शुरू कर दिया। काॅलेज प्रशासन इस बात पर अड़ा था कि वैध परिचय पत्र और गणवेश में ही विद्यार्थियों को स्कूल में आने दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों ने कालेज के सामने रास्ते को जाम करने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान किसी ने क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद को फोन कर दिया। दो मिनट में ही क्षेत्राधिकारी की गाड़ी मौके पर सायरन बजाते हुए पहुंच गयी। इसके बाद उपद्रव का प्रयास कर रहे छात्र मौके से फरार हो गये। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने काॅलेज के प्रधानाचार्य से इस बात की जानकारी ली तथा मौके पर खड़े छात्रों को चेतावनी दी कि अराजकता फैलाने की कोशिश कतई न करें। अगर कोई भी कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश करता है तो उसके साथ सख्ती की जाएगी। बाद में छात्र चले गए। इस दौरान काॅलेज के शिक्षक संतमोहन तिवारी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, मनोज मिश्रा, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी तथा अन्य शिक्षकों ने काॅलेज के दोनों गेट से छात्रों को भगाया तथा गणवेश में प्रवेश पत्र के साथ ही आने पर प्रवेश देने की बात कही।
-
काॅलेज के पास आए दिन घूमते रहते हैं अराजक तत्व
एचआर इंटर कालेज के पास आए दिन अराजक तत्व घूमते रहते हैं। यह अराजक तत्व आसपास के मुहल्लों बंजरिया, गोलाबाजार, मड़या और विधियानी के हैं। यह सुबह ही स्कूल पर पहुंच जाते हैं और स्कूल में भी घुस जाते हैं। अराजकता फैलाते रहते हैं। इनमें तो कुछ ऐसे हैं जो दिन भर पुलिया और अन्य स्थानों पर बैठे रहते हैं।
-
साइकिल भी खड़ी करते हैं बाहर, लगता है जाम
अराजक तत्वों की स्थिति यह है कि वह अपनी साइकिल भी बाहर ही खड़ी करते हैं। कारण यह है कि जब साइकिल अंदर चली जाती है तो वह छुट्टी के बाद ही बाहर निकल सकती है। इसके चलते वहां पर दुकानदारों के दुकान के सामने जाम की समस्या होती है। कोई भी दुकानदार वहां से साइकिल हटाने को कहता है तो वह मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं।
-
200 मीटर की दूरी पर गोला पुलिस चौकी का भी भय नहीं
काॅलेज से 200 मीटर की दूरी पर ही कोतवाली खलीलाबाद की गोलाबाजार पुलिस चौकी भी है। लेकिन, इनको पुलिस का भी भय नहीं होता है। पूरा हंगामा हो रहा था। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए, लेकिन गोला पुलिस चौकी और कोतवाली खलीलाबाद से कोई सिपाही तक नहीं पहुंचा। इससे इनके मनोबल और बढ़ गए हैं।
-
काॅलेज में पठन-पाठन के लिए बच्चे आते हैं। इसी की आड़ में बाहरी अराजक तत्व भी पहुंच जाते हैं। इसलिए काॅलेज के गणवेश के साथ ही परिचय पत्र की चेकिंग की जा रही है। अगर कोई बिना ड्रेस और बिना परिचय पत्र के आएगा तो उसे विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी गणवेश में और वैध परिचय पत्र के साथ आएं। -अरुण कुमार ओझा, प्रधानाचार्य, एचआर इंटर काॅलेज

एचआरपीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देते परीक्षार्थी-स्रोत कॉलेज- फोटो : संवाद

एचआरपीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देते परीक्षार्थी-स्रोत कॉलेज- फोटो : संवाद

एचआरपीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देते परीक्षार्थी-स्रोत कॉलेज- फोटो : संवाद

एचआरपीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देते परीक्षार्थी-स्रोत कॉलेज- फोटो : संवाद

एचआरपीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देते परीक्षार्थी-स्रोत कॉलेज- फोटो : संवाद