{"_id":"6948479a98415deb3902c807","slug":"farmers-are-troubled-by-the-closure-of-paddy-procurement-centers-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143161-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: धान क्रय केंद्र बंद होने से किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: धान क्रय केंद्र बंद होने से किसान परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
बंद पड़ा धान क्रय केंद्र खाजो -संवाद
विज्ञापन
धनघटा। हैंसर ब्लाॅक के खाजो में स्थित धान क्रय केंद्र पर तीन दिन से ताला लटक रहा है। धान बेचने क्रय केंद्र पहुंच रहे किसान खाली हाथ लौटने को विवश हैं।
हैंसर ब्लाॅक क्षेत्र के बड़गो निवासी रघुनाथ सिंह, संजय राय, रविन्द्र राय, धर्मेंद्र सिंह, मदन राय आदि किसानों ने बताया कि सहकारी समिति खाजो को क्रय केंद्र बनाया गया है। इसकी दूरी अधिकांश गांवों से 5 से 10 किमी है। क्रय केंद्र लगातार बंद रहने से किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचना मुश्किल हो रहा है। किसानों का कहना है कि पिछले माह एसडीएम से शिकायत की गई थी कि परिवहन लागत अधिक होने के कारण दूर दराज स्थित धान केंद्र तक ले जाना नामुमकिन हो गया है।
उक्त क्रय केंद्र से जुड़े अधिकांश किसानों का सत्यापन भी नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि क्रय केंद्र बंद होने की जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
हैंसर ब्लाॅक क्षेत्र के बड़गो निवासी रघुनाथ सिंह, संजय राय, रविन्द्र राय, धर्मेंद्र सिंह, मदन राय आदि किसानों ने बताया कि सहकारी समिति खाजो को क्रय केंद्र बनाया गया है। इसकी दूरी अधिकांश गांवों से 5 से 10 किमी है। क्रय केंद्र लगातार बंद रहने से किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचना मुश्किल हो रहा है। किसानों का कहना है कि पिछले माह एसडीएम से शिकायत की गई थी कि परिवहन लागत अधिक होने के कारण दूर दराज स्थित धान केंद्र तक ले जाना नामुमकिन हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उक्त क्रय केंद्र से जुड़े अधिकांश किसानों का सत्यापन भी नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि क्रय केंद्र बंद होने की जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाद
