{"_id":"694843d0879e8aa92c02d0ca","slug":"youth-were-asked-to-cooperate-in-the-fight-against-drug-addiction-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143176-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: युवाओं से मांगा नशा मुक्ति में सहयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: युवाओं से मांगा नशा मुक्ति में सहयोग
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धनघटा। महुली में एक मैरिज हाल में रविवार को ड्रग्स मुक्ति जन अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। सीएमओ, शिक्षक और समाजसेवियों ने युवाओं से नशा मुक्ति अभियान में सहयोग कर समाज सुधारने में सहयोग मांगा।
सीएमओ डॉण् रामानुज कन्नौजिया ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन सिर्फ व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी गहरा और नकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे में लोगों को नशे से बचना चाहिए। यूथ आइकन प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करना चाहता ना ही अपने परिवार, समाज, देश को नशे में जाने देना चाहता है लेकिन समाज में फैले इस बुराई में फंस रहा है और अपना सर्वस्व बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी होती है जो आज नशा के गिरफ्त में फंसती जा रही है। जिसे बचाने की आवश्यकता है। समस्या कितनी भी बड़ी हो उसका विकल्प नशा नहीं हो सकता है। कोई समस्या इच्छा शक्ति से समाप्त किया जा सकता है। इस मौके पर शायर असद मेहताब, सोना पाल, रककू पाल, हेमंत चतुर्वेदी, दिनेश श्रीवास्तव, सोमनाथ पाल, प्रधान संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीएमओ डॉण् रामानुज कन्नौजिया ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन सिर्फ व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी गहरा और नकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे में लोगों को नशे से बचना चाहिए। यूथ आइकन प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करना चाहता ना ही अपने परिवार, समाज, देश को नशे में जाने देना चाहता है लेकिन समाज में फैले इस बुराई में फंस रहा है और अपना सर्वस्व बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी होती है जो आज नशा के गिरफ्त में फंसती जा रही है। जिसे बचाने की आवश्यकता है। समस्या कितनी भी बड़ी हो उसका विकल्प नशा नहीं हो सकता है। कोई समस्या इच्छा शक्ति से समाप्त किया जा सकता है। इस मौके पर शायर असद मेहताब, सोना पाल, रककू पाल, हेमंत चतुर्वेदी, दिनेश श्रीवास्तव, सोमनाथ पाल, प्रधान संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
