शाहजहांपुर। पांच लाख रुपये लेकर शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के लिए फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के आरोपी को सिंधौली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
सिंधौली थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व सिंधौली के गांव कटौल निवासी ब्रजेश कुमार ने बरेली जिले के थाना भुता क्षेत्र के मूल निवासी व वर्तमान में तिलहर के मोहल्ला हिंदू पट्टी निवासी मदनपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया था कि मदनपाल ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर वर्ष 2013 में पांच लाख रुपये लिए। सहायक अध्यापक के पद का नियुक्त प्रमाण पत्र देकर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बांदा में प्रशिक्षण के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि जब बांदा जाकर संपर्क किया तो नियुक्त प्रमाण पत्र फर्जी निकला।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में गुरुकुल विद्यालय, रुद्रपुर में क्लर्क था। वर्ष 2013 में विद्यालय में गबन का केस होने के कारण पद से हटा दिया गया। इस मामले में थाना तिलहर में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वह जेल भी गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी पर तिलहर थाने में धोखाधड़ी के दो मुकदमे दर्ज हैं।