{"_id":"694d81445075112b53063698","slug":"these-people-dont-care-about-their-lives-theyre-riding-their-bikes-like-theyre-cars-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-161323-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: इन्हें जिंदगी से नहीं प्यार... बाइक को कार की तरह दौड़ा रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: इन्हें जिंदगी से नहीं प्यार... बाइक को कार की तरह दौड़ा रहे लोग
विज्ञापन
टाउनहॉल में बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास बाइक से जाते तीन सवार। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। स्वयं की सुरक्षा के लिए बनाए गए यातायात नियमों को लोग पालन नहीं कर रहे हैं। कई बार सड़क हादसों के बावजूद सबक नहीं लिया जा रहा। अपनी ही जिंदगी के प्रति लोग लापरवाह बने हुए हैं।
बुधवार की शाम रोजा के अटसलिया फाटक के पास क्राॅसिंग पर ट्रेन की टक्कर लगने से खत्म हुईं पांच जिंदगियों के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया। बृहस्पतिवार की दिन में तमाम लोग बगैर हेलमेट के बाइक चलाते दिखे। एक बाइक पर एक बच्चा टंकी पर बैठा था तो दो बच्चे मां की गोद में दिखाई दिए और बाइक सवार खुद हेलमेट तक नहीं लगाए था।
दिन में करीब दो बजे सदर बाजार क्षेत्र में युवा एक बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर जा रहा था। तभी एक कार सवार के आते ही वह लड़खड़ाया, लेकिन संभल गया। बाइक सवार हेलमेट पहनने के बजाय लटका कर चलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
--
11 माह में 1,54,862 लोगों का हुआ चालान
जनवरी से नवंबर तक एक लाख 54 हजार 862 लोगों के चालान किए गए हैं। 443 वाहन सीज भी किए गए हैं। इससे साफ है कि लोग जुर्माना दे देंगे, लेकिन सड़क पर चलने के नियमों का पालन नहीं करेंगे। बाइक पर तीन-चार लोगों का बैठना न सिर्फ जानलेवा है, बल्कि कानूनी तौर पर प्रतिबंधित भी है।
--
यातायात के नियम तोड़ने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद सड़क पर जिंदगी सुरक्षित रखने के लिए नियमों के प्रति वाहन चालकों को खुद ही सजग होना पड़ेगा। खुद की समझ विकसित करनी होगी।
- राजेश द्विवेदी, एसपी
--
चालान की कार्रवाई
- बिना हेलमेट- 83273
- बिना डीएल- 12447
- तीन सवारी- 7147
- बिना सीट बेल्ट- 3340
- रॉन्ग साइड- 1892
- तेज रफ्तार- 674
- ड्रंक एंड ड्राइव- 126
--
सड़क हादसों के कुछ मुख्य कारण
- बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना
- एक दोपहिया वाहन पर तीन या इससे अधिक सवारी
- निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना
- चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग न करना
- सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाना
Trending Videos
बुधवार की शाम रोजा के अटसलिया फाटक के पास क्राॅसिंग पर ट्रेन की टक्कर लगने से खत्म हुईं पांच जिंदगियों के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया। बृहस्पतिवार की दिन में तमाम लोग बगैर हेलमेट के बाइक चलाते दिखे। एक बाइक पर एक बच्चा टंकी पर बैठा था तो दो बच्चे मां की गोद में दिखाई दिए और बाइक सवार खुद हेलमेट तक नहीं लगाए था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन में करीब दो बजे सदर बाजार क्षेत्र में युवा एक बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर जा रहा था। तभी एक कार सवार के आते ही वह लड़खड़ाया, लेकिन संभल गया। बाइक सवार हेलमेट पहनने के बजाय लटका कर चलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
11 माह में 1,54,862 लोगों का हुआ चालान
जनवरी से नवंबर तक एक लाख 54 हजार 862 लोगों के चालान किए गए हैं। 443 वाहन सीज भी किए गए हैं। इससे साफ है कि लोग जुर्माना दे देंगे, लेकिन सड़क पर चलने के नियमों का पालन नहीं करेंगे। बाइक पर तीन-चार लोगों का बैठना न सिर्फ जानलेवा है, बल्कि कानूनी तौर पर प्रतिबंधित भी है।
यातायात के नियम तोड़ने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद सड़क पर जिंदगी सुरक्षित रखने के लिए नियमों के प्रति वाहन चालकों को खुद ही सजग होना पड़ेगा। खुद की समझ विकसित करनी होगी।
- राजेश द्विवेदी, एसपी
चालान की कार्रवाई
- बिना हेलमेट- 83273
- बिना डीएल- 12447
- तीन सवारी- 7147
- बिना सीट बेल्ट- 3340
- रॉन्ग साइड- 1892
- तेज रफ्तार- 674
- ड्रंक एंड ड्राइव- 126
सड़क हादसों के कुछ मुख्य कारण
- बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना
- एक दोपहिया वाहन पर तीन या इससे अधिक सवारी
- निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना
- चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग न करना
- सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाना

टाउनहॉल में बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास बाइक से जाते तीन सवार। संवाद

टाउनहॉल में बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास बाइक से जाते तीन सवार। संवाद

टाउनहॉल में बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास बाइक से जाते तीन सवार। संवाद
