{"_id":"694d81967a668c68cf07e26a","slug":"we-wont-give-up-we-are-crossing-the-railway-tracks-risking-our-lives-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-161311-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: हम नहीं मानेंगे...जान हथेली पर रखकर रेलवे लाइन करते हैं पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: हम नहीं मानेंगे...जान हथेली पर रखकर रेलवे लाइन करते हैं पार
विज्ञापन
रोडवेज फाटक के पास ट्रैक पर रील बनाते युवा। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। रोजा में गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत के बाद भी लोग बेपरवाह बने हुए हैं। शाहजहांपुर से रोजा तक रेलवे क्रॉसिंग पर लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर पार कर रहे हैं। बंद क्राॅसिंग पर दीवार फांदकर लोग लाइन पार कर रहे हैं, साथ ही आसपास अवैध रास्ते बना लिए हैं।
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से रोजा जंक्शन तक सात क्रॉसिंग हैं। इनमें गोविंदगंज क्रॉसिंग पर आवाजाही अधिक होने से आए दिन होने वाले हादसों को देखते हुए दीवार उठाकर बंद कर दिया गया। मोहम्मदी रोड व अटसलिया फाटक भी बंद है। गोविंदगंज, मोक्षधाम, हथौड़ा गांव व रोजा में रामापुर गांव के पास क्रॉसिंग पर गेटमैन तैनात हैं।
रेलवे की ओर से इतनी व्यवस्थाएं कराए जाने के बावजूद लोग नियम तोड़ रहे हैं। क्राॅसिंग बंद होने के बावजूद सुबह से लेकर शाम तक लोगाें की आवाजाही रहती है। इसके चलते हादसा होने का डर बना रहता है।
--
ट्रेन नजदीक आ गई, तब भी लाइन पार करती रही महिला
रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रोडवेज स्थित फाटक पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है। शहर के अंदर फाटक होने के चलते लोग ओवरब्रिज से टाउन हॉल जाने के बजाय इस फाटक का प्रयोग करते हैं। पैदल के साथ ही साइकिल, बाइक सवार भी गुजरते हैं। करीब एक महीने तक फाटक निर्माण कार्य के चलते बंद रहा। मंगलवार को फाटक खोला गया। बृहस्पतिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्टेशन से चलने के बाद भी लोग लाइन को पार करते रहे। ट्रेन नजदीक आने के बाद भी महिला लाइन को पार करती दिखी। रेलवे ने रोजा में हुए हादसे को देखते हुए आसपास कई जगह एंगल लगा दिए हैं, जिससे लोग निकल नहीं सकें।
--
रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे युवा
रोजा के हादसे के बाद रेलवे की किरकिरी हुई है। वहीं सुरक्षा एजेंसी रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। रोडवेज फाटक के पास दोपहर में दो युवा रील बना रहे थे। जबकि तीसरा मोबाइल फोन लिए रेलवे लाइन पर खड़ा था। नियम के अनुसार, रेलवे लाइन पर रील बनाना अवैध है।
--
गोविंदगंज फाटक : लोग दीवार से कूदकर निकल रहे, बना लिए अवैध रास्ते
गोविंदगंज मार्केट से जीएफ कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर आए दिन रेलवे लाइन को पार करते समय हादसे होने पर फाटक को बंद करा दिया गया। फाटक पर दीवार उठा दी गई। इसके बावजूद रेलवे लाइन से आवाजाही बंद नहीं हुई। बृहस्पतिवार को दोपहर में लोग दीवार फांदकर परिवार के साथ निकलते रहे। यहीं से कुछ दूरी पर रेलवे कॉलोनी की ओर से अवैध रास्ता भी बना लिया गया है, जिससे छात्र साइकिल से निकलते हैं। इससे हादसा होने का डर बना रहता है।
--
मोक्षधाम रेलवे क्रॉसिंग पर निकलने की जद्दोजहद
महापौर के आवास के पास मोक्षधाम रेलवे क्रॉसिंग पर पूरे दिन निकलने की जद्दोजहद रहती है। यहां पर फाटक बंद होने पर काफी नीचा होने के बावजूद लोग खुलने का इंतजार नहीं करते। बाइक निकालते हुए जूझते हुए पूरे दिन लोगों को देखा जा सकता है। फाटक पर काफी ज्यादा आवाजाही रहती है।
--
प्राथमिक जांच के बाद रोजा में जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसे बंद करा दिया गया। ऐसे रास्ते लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।
- आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम
Trending Videos
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से रोजा जंक्शन तक सात क्रॉसिंग हैं। इनमें गोविंदगंज क्रॉसिंग पर आवाजाही अधिक होने से आए दिन होने वाले हादसों को देखते हुए दीवार उठाकर बंद कर दिया गया। मोहम्मदी रोड व अटसलिया फाटक भी बंद है। गोविंदगंज, मोक्षधाम, हथौड़ा गांव व रोजा में रामापुर गांव के पास क्रॉसिंग पर गेटमैन तैनात हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे की ओर से इतनी व्यवस्थाएं कराए जाने के बावजूद लोग नियम तोड़ रहे हैं। क्राॅसिंग बंद होने के बावजूद सुबह से लेकर शाम तक लोगाें की आवाजाही रहती है। इसके चलते हादसा होने का डर बना रहता है।
ट्रेन नजदीक आ गई, तब भी लाइन पार करती रही महिला
रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रोडवेज स्थित फाटक पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है। शहर के अंदर फाटक होने के चलते लोग ओवरब्रिज से टाउन हॉल जाने के बजाय इस फाटक का प्रयोग करते हैं। पैदल के साथ ही साइकिल, बाइक सवार भी गुजरते हैं। करीब एक महीने तक फाटक निर्माण कार्य के चलते बंद रहा। मंगलवार को फाटक खोला गया। बृहस्पतिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्टेशन से चलने के बाद भी लोग लाइन को पार करते रहे। ट्रेन नजदीक आने के बाद भी महिला लाइन को पार करती दिखी। रेलवे ने रोजा में हुए हादसे को देखते हुए आसपास कई जगह एंगल लगा दिए हैं, जिससे लोग निकल नहीं सकें।
रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे युवा
रोजा के हादसे के बाद रेलवे की किरकिरी हुई है। वहीं सुरक्षा एजेंसी रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। रोडवेज फाटक के पास दोपहर में दो युवा रील बना रहे थे। जबकि तीसरा मोबाइल फोन लिए रेलवे लाइन पर खड़ा था। नियम के अनुसार, रेलवे लाइन पर रील बनाना अवैध है।
गोविंदगंज फाटक : लोग दीवार से कूदकर निकल रहे, बना लिए अवैध रास्ते
गोविंदगंज मार्केट से जीएफ कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर आए दिन रेलवे लाइन को पार करते समय हादसे होने पर फाटक को बंद करा दिया गया। फाटक पर दीवार उठा दी गई। इसके बावजूद रेलवे लाइन से आवाजाही बंद नहीं हुई। बृहस्पतिवार को दोपहर में लोग दीवार फांदकर परिवार के साथ निकलते रहे। यहीं से कुछ दूरी पर रेलवे कॉलोनी की ओर से अवैध रास्ता भी बना लिया गया है, जिससे छात्र साइकिल से निकलते हैं। इससे हादसा होने का डर बना रहता है।
मोक्षधाम रेलवे क्रॉसिंग पर निकलने की जद्दोजहद
महापौर के आवास के पास मोक्षधाम रेलवे क्रॉसिंग पर पूरे दिन निकलने की जद्दोजहद रहती है। यहां पर फाटक बंद होने पर काफी नीचा होने के बावजूद लोग खुलने का इंतजार नहीं करते। बाइक निकालते हुए जूझते हुए पूरे दिन लोगों को देखा जा सकता है। फाटक पर काफी ज्यादा आवाजाही रहती है।
प्राथमिक जांच के बाद रोजा में जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसे बंद करा दिया गया। ऐसे रास्ते लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।
- आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम

रोडवेज फाटक के पास ट्रैक पर रील बनाते युवा। संवाद

रोडवेज फाटक के पास ट्रैक पर रील बनाते युवा। संवाद

रोडवेज फाटक के पास ट्रैक पर रील बनाते युवा। संवाद

रोडवेज फाटक के पास ट्रैक पर रील बनाते युवा। संवाद

रोडवेज फाटक के पास ट्रैक पर रील बनाते युवा। संवाद
