{"_id":"694d8d5799a44e22e00209da","slug":"crown-club-won-the-final-match-by-seven-wickets-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-161315-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: क्राउन क्लब ने सात विकेट से जीता फाइनल मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: क्राउन क्लब ने सात विकेट से जीता फाइनल मुकाबला
विज्ञापन
शाहजहांपुर में क्राउन क्लब की टीम को पुरस्कार देते नूर आलम। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
शाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग की ओर से आयोजित शाहजहांपुर चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में क्राउन क्लब ने होंडा क्लब को सात विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नूर आलम व सचिव मसूद कमाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए होंडा क्लब ने 20 ओवर में 125 रन बनाए। निखिल सिंह ने 38, कबीर ने 23 रन बनाए। क्राउन क्लब के गेंदबाज सुबोध ने चार, ओम ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राउन क्लब की टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया। इरफान व मोहम्मद अहद ने 38-38 रनों की पारी खेली।
होंडा क्लब के गेंदबाज गौरव ने दो विकेट हासिल किए। मैच के अंपायर फरीद खान व सुधीर थे। स्कोरर देव कुमार व मयूर खन्ना थे। इस मौके पर मनोज यादव, फरीद खान, आरिफ खान, पार्षद सत्तार उर्फ लाले आदि मौजूद रहे। संचालन आयोजक मयूर खन्ना ने किया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
निगोही कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स को एक रन से हराया
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर आयोजित निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) के तहत बृहस्पतिवार को निगोही कैपिटल्स और सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। निगोही कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स को एक रन से हरा दिया।
सुपर किंग्स के कप्तान परीक्षित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। निगोही कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसमें आनंद राजपूत ने 40 और परवेज खां ने 35 रन की पारी खेली। सुपर किंग्स की ओर से सर्वजीत और अमर सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम एक रन से मैच हार गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए सुपर किंग्स को पांच रन चाहिए थे। गेंदबाज नूरुल हुदा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक रन से जीत दिला दी। सुपर किंग्स के कप्तान परीक्षित ने 27 व राहुल ने 24 रन बनाए। कैपिटल्स के लिए दिवाकर ने तीन, परवेज और नूरुल हुदा ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए दिवाकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान राजेश सिंह, आकिब, यूनुस, मकसूद, नोमान, अजीम, अमित राठौर आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
जीएफ कॉलेज के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए होंडा क्लब ने 20 ओवर में 125 रन बनाए। निखिल सिंह ने 38, कबीर ने 23 रन बनाए। क्राउन क्लब के गेंदबाज सुबोध ने चार, ओम ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राउन क्लब की टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया। इरफान व मोहम्मद अहद ने 38-38 रनों की पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
होंडा क्लब के गेंदबाज गौरव ने दो विकेट हासिल किए। मैच के अंपायर फरीद खान व सुधीर थे। स्कोरर देव कुमार व मयूर खन्ना थे। इस मौके पर मनोज यादव, फरीद खान, आरिफ खान, पार्षद सत्तार उर्फ लाले आदि मौजूद रहे। संचालन आयोजक मयूर खन्ना ने किया।
निगोही कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स को एक रन से हराया
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर आयोजित निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) के तहत बृहस्पतिवार को निगोही कैपिटल्स और सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। निगोही कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स को एक रन से हरा दिया।
सुपर किंग्स के कप्तान परीक्षित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। निगोही कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसमें आनंद राजपूत ने 40 और परवेज खां ने 35 रन की पारी खेली। सुपर किंग्स की ओर से सर्वजीत और अमर सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम एक रन से मैच हार गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए सुपर किंग्स को पांच रन चाहिए थे। गेंदबाज नूरुल हुदा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक रन से जीत दिला दी। सुपर किंग्स के कप्तान परीक्षित ने 27 व राहुल ने 24 रन बनाए। कैपिटल्स के लिए दिवाकर ने तीन, परवेज और नूरुल हुदा ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए दिवाकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान राजेश सिंह, आकिब, यूनुस, मकसूद, नोमान, अजीम, अमित राठौर आदि मौजूद रहे। संवाद
