{"_id":"69333417651e21cc2507d3bb","slug":"adhar-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155057-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: आधार बनाने के लिए कहीं 200 रुपये तो कहीं 250 रुपये की हो रही वसूली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: आधार बनाने के लिए कहीं 200 रुपये तो कहीं 250 रुपये की हो रही वसूली
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जनपद में आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने के नाम पर लोगों से अतिरिक्त रुपये वसूले जा रहे हैं। सरकार की ओर से नए आधार कार्ड और बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेट निशुल्क है, फिर भी स्थानीय बैंकों और ब्लॉक कार्यालयों में लोग 100 से 200 रुपये तक दे रहे हैं। सबसे ज्यादा वसूली आधार करेक्शन के लिए हो रही है।
जिलेभर में स्थिति
ब्लॉक कार्यालय शामली में जुबेर मोहल्ला निवासी कलंदरशाह ने बताया कि अपने दो बच्चों के आधार अपडेट कराने के लिए उनसे 150-150 रुपये वसूले गए।
नए गांव के इकराम ने मोबाइल नंबर बदलवाने और अपडेट कराने के लिए 250 रुपये दिए।
शहर के मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र और 150 रुपये की मांग की गई।
कांधला नगर पालिका परिसर में ऑपरेटर काजल ने कहा कि नंबर अपडेट के लिए 75 रुपये निर्धारित हैं, लेकिन पंजोखरा निवासी प्रदीप कुमार से पता बदलवाने पर 200 रुपये वसूले गए।
बढ़ी दरों के बाद शुल्क का विवरण
बायोमीट्रिक संसोधन (नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल/ई-मेल) – 75 रुपये (पहले 50)
फिंगरप्रिंट या आंख की रेटिना में संसोधन – 125 रुपये (पहले 100)
वेबसाइट से आधार कार्ड का प्रिंटआउट – 30 से 50 रुपये
-अपर जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के नाम पर अधिक रुपये वसूलने का मामला गंभीर है। इस पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही सभी जन सेवा केंद्रों पर रेट लिस्ट भी चस्पा कराई जाएगी।
यहां करें शिकायत
यदि कोई आधार कार्ड के नाम पर अधिक रुपये ले रहा है तो उसकी शिकायत 1947 टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है।
Trending Videos
जिलेभर में स्थिति
ब्लॉक कार्यालय शामली में जुबेर मोहल्ला निवासी कलंदरशाह ने बताया कि अपने दो बच्चों के आधार अपडेट कराने के लिए उनसे 150-150 रुपये वसूले गए।
नए गांव के इकराम ने मोबाइल नंबर बदलवाने और अपडेट कराने के लिए 250 रुपये दिए।
शहर के मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र और 150 रुपये की मांग की गई।
कांधला नगर पालिका परिसर में ऑपरेटर काजल ने कहा कि नंबर अपडेट के लिए 75 रुपये निर्धारित हैं, लेकिन पंजोखरा निवासी प्रदीप कुमार से पता बदलवाने पर 200 रुपये वसूले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बढ़ी दरों के बाद शुल्क का विवरण
बायोमीट्रिक संसोधन (नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल/ई-मेल) – 75 रुपये (पहले 50)
फिंगरप्रिंट या आंख की रेटिना में संसोधन – 125 रुपये (पहले 100)
वेबसाइट से आधार कार्ड का प्रिंटआउट – 30 से 50 रुपये
-अपर जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के नाम पर अधिक रुपये वसूलने का मामला गंभीर है। इस पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही सभी जन सेवा केंद्रों पर रेट लिस्ट भी चस्पा कराई जाएगी।
यहां करें शिकायत
यदि कोई आधार कार्ड के नाम पर अधिक रुपये ले रहा है तो उसकी शिकायत 1947 टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है।
