सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Contenders are racing for tickets in Delhi and Lucknow

Mission 2024: दिल्ली और लखनऊ की दौड़ लगा रहे दावेदार, बेटे-बेटियों को टिकट दिलाने की जुगत जारी

इंद्रपाल सिंह पांचाल, संवाद न्यूज एजेंसी, शामली Published by: मेरठ ब्यूरो Updated Tue, 06 Feb 2024 03:06 PM IST
सार

लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनावी मैदान में टिकट पाने के लिए दावेदार दिल्ली और लखनऊ की दौड़ लगा रहे हैं। पश्चिमी यूपी के कई दिग्गज नेता अपने बेटे या बेटी को टिकट दिलाने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं।

विज्ञापन
Contenders are racing for tickets in Delhi and Lucknow
नाहिद हसन व इकरा हसन - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही संभावित प्रत्याशियों ने दिल्ली-लखनऊ के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी है। जिले के धुरंधर नेता अपने बेटों और बेटियों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के टिकट के लिए जुट गए हैं।

Trending Videos


कैराना लोकसभा सीट से रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद अमीर आलम खां अपने बेटे नवाजिश आलम के लिए 15 दिन पहले गढ़ीपुख्ता में बैठक कर रालोद से टिकट की मांग कर चुके हैं। पूर्व सांसद ने बताया कि वह हाईकमान के सामने अपने बेटे के लिए लोकसभा चुनाव लड़ाने की वकालत कर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Contenders are racing for tickets in Delhi and Lucknow
नाहिद हसन व इकरा हसन - फोटो : Amar Ujala

दूसरी ओर कैराना की राजनीति में अच्छी खासी पैठ रखने वाले हसन परिवार की मुखिया पूर्व सांसद तबस्सुम हसन अपनी बेटी इकरा हसन को टिकट दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में पिछले सप्ताह मुलाकात कर चुकी हैं। उनके साथ विधायक नाहिद हसन भी थे। वहीं, सपा के कैराना लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी प्रो. सुधीर पंवार भी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नए साल पर मुलाकात कर चुके हैं।

रालोद की ओर से थानाभवन के पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस, रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली भी कैराना लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि अलीगढ़, बुलंदशहर समेत कई जिलों के सपा नेता भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल चुके हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के मुताबिक कैराना लोकसभा से शामली की मधु सैनी और सुभांगी अग्रवाल के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा गया है।

कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा है काबिज
प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए गठबंधन में शामिल सपा-रालोद को सात सीटें, कांग्रेस को 11 सीटों की घोषणा कर चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक सीट आजाद समाज पार्टी का नेतृत्व करने वाले चंद्रशेखर को दिया जाना प्रस्तावित है।

कैराना लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 से भाजपा के सांसद प्रदीप चौधरी काबिज हैं। भाजपा हाईकमान ने मेरठ के डॉ. मनोज सिवाच को लोकसभा प्रभारी और शामली जिले के भाजपा और संघ में दखल देने वाले प्रमोद सैनी अट्टा को लोकसभा संयोजक नियुक्त किया था।

भाजपा की ओर से जसाला परिवार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुत्र एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष चौहान भी कैराना लोकसभा सीट से अपने टिकट की मांग कर रहे हैं।

हालांकि भाजपा की ओर से नियुक्त कैराना लोकसभा प्रभारी डॉ. मनोज सिवाच का कहना है कि भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद के बाद दूसरे प्रत्याशी ने कैराना लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मांगा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed