Mission 2024: दिल्ली और लखनऊ की दौड़ लगा रहे दावेदार, बेटे-बेटियों को टिकट दिलाने की जुगत जारी
लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनावी मैदान में टिकट पाने के लिए दावेदार दिल्ली और लखनऊ की दौड़ लगा रहे हैं। पश्चिमी यूपी के कई दिग्गज नेता अपने बेटे या बेटी को टिकट दिलाने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं।
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही संभावित प्रत्याशियों ने दिल्ली-लखनऊ के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी है। जिले के धुरंधर नेता अपने बेटों और बेटियों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के टिकट के लिए जुट गए हैं।
कैराना लोकसभा सीट से रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद अमीर आलम खां अपने बेटे नवाजिश आलम के लिए 15 दिन पहले गढ़ीपुख्ता में बैठक कर रालोद से टिकट की मांग कर चुके हैं। पूर्व सांसद ने बताया कि वह हाईकमान के सामने अपने बेटे के लिए लोकसभा चुनाव लड़ाने की वकालत कर चुके हैं।
दूसरी ओर कैराना की राजनीति में अच्छी खासी पैठ रखने वाले हसन परिवार की मुखिया पूर्व सांसद तबस्सुम हसन अपनी बेटी इकरा हसन को टिकट दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में पिछले सप्ताह मुलाकात कर चुकी हैं। उनके साथ विधायक नाहिद हसन भी थे। वहीं, सपा के कैराना लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी प्रो. सुधीर पंवार भी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नए साल पर मुलाकात कर चुके हैं।
रालोद की ओर से थानाभवन के पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस, रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली भी कैराना लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि अलीगढ़, बुलंदशहर समेत कई जिलों के सपा नेता भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल चुके हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के मुताबिक कैराना लोकसभा से शामली की मधु सैनी और सुभांगी अग्रवाल के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा गया है।
कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा है काबिज
प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए गठबंधन में शामिल सपा-रालोद को सात सीटें, कांग्रेस को 11 सीटों की घोषणा कर चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक सीट आजाद समाज पार्टी का नेतृत्व करने वाले चंद्रशेखर को दिया जाना प्रस्तावित है।
कैराना लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 से भाजपा के सांसद प्रदीप चौधरी काबिज हैं। भाजपा हाईकमान ने मेरठ के डॉ. मनोज सिवाच को लोकसभा प्रभारी और शामली जिले के भाजपा और संघ में दखल देने वाले प्रमोद सैनी अट्टा को लोकसभा संयोजक नियुक्त किया था।
भाजपा की ओर से जसाला परिवार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुत्र एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष चौहान भी कैराना लोकसभा सीट से अपने टिकट की मांग कर रहे हैं।
हालांकि भाजपा की ओर से नियुक्त कैराना लोकसभा प्रभारी डॉ. मनोज सिवाच का कहना है कि भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद के बाद दूसरे प्रत्याशी ने कैराना लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मांगा है।