{"_id":"694839ca21653a2cc2004cae","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155962-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: बैंक के लिपिक और अन्य पर भी गिर सकती है गाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: बैंक के लिपिक और अन्य पर भी गिर सकती है गाज
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़ीपुख्ता/ऊन। जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर की गढ़ीपुख्ता शाखा से किसान रियाजत अली के खाते से निकले 12.93 लाख रुपये के गबन प्रकरण में जल्द ही बैंक के अन्य लिपिक और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है। विभागीय अधिकारी मामले की जांच करा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक की शामली जिले में गढ़ीपुख्ता शाखा के ग्राहक गांव हसनपुर निवासी रियाजत अली का एटीएम कार्ड बनवाकर उनके खाते से 12.93 लाख रुपये निकाल लिए गए थे। मोबाइल पर खाते से संबंधित मैसेज आने बंद हुए थे तो किसान को मामले का पता चला था। विभागीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी।
जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के सचिव राजेश कुमार ने इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप में बैंक शाखा के प्रबंधक विनय दत्त व लिपिक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया था। एक अन्य लिपिक की जांच चल रही है। इस मामले में दो सुरक्षा गार्ड भी वहां से हटा दिए गए हैं।
सचिव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी देखा जा रहा है कि आखिर रुपये निकाले किसने हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लापरवाही या किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक की शामली जिले में गढ़ीपुख्ता शाखा के ग्राहक गांव हसनपुर निवासी रियाजत अली का एटीएम कार्ड बनवाकर उनके खाते से 12.93 लाख रुपये निकाल लिए गए थे। मोबाइल पर खाते से संबंधित मैसेज आने बंद हुए थे तो किसान को मामले का पता चला था। विभागीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के सचिव राजेश कुमार ने इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप में बैंक शाखा के प्रबंधक विनय दत्त व लिपिक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया था। एक अन्य लिपिक की जांच चल रही है। इस मामले में दो सुरक्षा गार्ड भी वहां से हटा दिए गए हैं।
सचिव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी देखा जा रहा है कि आखिर रुपये निकाले किसने हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लापरवाही या किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
