{"_id":"69483993ace5158a570c0b57","slug":"khap-panchayat-shamli-news-c-26-1-smrt1048-155999-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर दिया जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर दिया जोर
विज्ञापन
ऊन में बत्तीसा खाप की पंचायत में मौजूद लोग व बोलते वक्ता। संवाद
विज्ञापन
ऊन (शामली)। बत्तीसा खाप की पंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और खाप संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान हर महीने की 21 तारीख को खाप पंचायत का आयोजन करने का फैसला लिया गया।
कस्बा ऊन में बत्तीसा खाप का आयोजन जय सिंह चौपाल पर किया गया। पंचायत में वक्ताओं ने ब्रह्मभोज, नशाखोरी, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने की बात कही। इसके अलावा लड़की द्वारा माता पूजने पर होने वाले भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, नशाखोरी रोकने के लिए प्रत्येक गांव में समिति गठित करने, खाप संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर महीने पंचायत का आयोजन करने और बत्तीसा खाप का गठन करने वाले बाबा जय सिंह धाम पर विशाल पंचायत करने के विचार रखे गए।
वक्ताओं के विचारों के बाद पंचायत में लिए फैसले को खाप के मंत्री बाबा देवेंद्र सिंह ने सुनाया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कस्बा ऊन में समिति का गठन किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक गांव में समिति का गठन होगा, जो सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य करेगी और खाप को मजबूत बनाने के लिए सभी थांबेदार व समिति प्रयास करेगी। हर महीने की 21 तारीख को खाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा। सिलावर के चौधरी धीर सिंह ने अगली पंचायत सिलावर में रखने की मांग की, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया।
बाबा शोकेंद्र सिंह ने कहा कि खाप द्वारा सभी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढ़कर भाग लिया। किसान आंदोलन में भी खाप का बड़ा योगदान रहा। आगे भी सब एकजुट होकर खाप को मजबूत बनाएं। उन्होंने लोगों से आपसी झगड़ों से दूर रहकर तथा आपस में बैठकर हल करने और सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने घटती जनसंख्या पर कहा कि नौजवानों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कम से कम दो बच्चे अवश्य होने चाहिए।
पंचायत में चौधरी ओमपाल सिंह, मनोज कुमार,अनिल कुमार, संजय, देवेंद्र प्रधान, पवन चौधरी, सच्चू प्रधान, पवन सिंह, रविंद्र सिंह, भोपाल सिंह, कपिल खाटियान, मास्टर जयपाल,सचिन तोमर, विकास चौधरी, अनिल कुमार, योगेंद्र सिंह, अंकुज, राजेंद्र सिंह, सौदान सिंह, ओमवीर सिंह, यशपाल, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी सेवाराम ऊन ने की और संचालन देवराज पहलवान ने किया।
Trending Videos
कस्बा ऊन में बत्तीसा खाप का आयोजन जय सिंह चौपाल पर किया गया। पंचायत में वक्ताओं ने ब्रह्मभोज, नशाखोरी, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने की बात कही। इसके अलावा लड़की द्वारा माता पूजने पर होने वाले भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, नशाखोरी रोकने के लिए प्रत्येक गांव में समिति गठित करने, खाप संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर महीने पंचायत का आयोजन करने और बत्तीसा खाप का गठन करने वाले बाबा जय सिंह धाम पर विशाल पंचायत करने के विचार रखे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वक्ताओं के विचारों के बाद पंचायत में लिए फैसले को खाप के मंत्री बाबा देवेंद्र सिंह ने सुनाया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कस्बा ऊन में समिति का गठन किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक गांव में समिति का गठन होगा, जो सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य करेगी और खाप को मजबूत बनाने के लिए सभी थांबेदार व समिति प्रयास करेगी। हर महीने की 21 तारीख को खाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा। सिलावर के चौधरी धीर सिंह ने अगली पंचायत सिलावर में रखने की मांग की, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया।
बाबा शोकेंद्र सिंह ने कहा कि खाप द्वारा सभी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढ़कर भाग लिया। किसान आंदोलन में भी खाप का बड़ा योगदान रहा। आगे भी सब एकजुट होकर खाप को मजबूत बनाएं। उन्होंने लोगों से आपसी झगड़ों से दूर रहकर तथा आपस में बैठकर हल करने और सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने घटती जनसंख्या पर कहा कि नौजवानों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कम से कम दो बच्चे अवश्य होने चाहिए।
पंचायत में चौधरी ओमपाल सिंह, मनोज कुमार,अनिल कुमार, संजय, देवेंद्र प्रधान, पवन चौधरी, सच्चू प्रधान, पवन सिंह, रविंद्र सिंह, भोपाल सिंह, कपिल खाटियान, मास्टर जयपाल,सचिन तोमर, विकास चौधरी, अनिल कुमार, योगेंद्र सिंह, अंकुज, राजेंद्र सिंह, सौदान सिंह, ओमवीर सिंह, यशपाल, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी सेवाराम ऊन ने की और संचालन देवराज पहलवान ने किया।
