{"_id":"6973cffefe2e6d7a630816c0","slug":"88-couples-held-each-others-hands-in-the-ceremony-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117496-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: समारोह में 88 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: समारोह में 88 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
वर-वधू को शादी का प्रमाणपत्र देते जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा। -स्रोत :सूचना विभाग
विज्ञापन
श्रावस्ती। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में 88 जोड़ों का विवाह हुआ। मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद व जिला पंचायत दद्दन मिश्र, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा ने डीएम अश्विनी पांडेय के साथ संयुक्त रूप से कलश पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सामूहिक विवाह में शामिल वर-वधुओं को प्रमाणपत्र और उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत दद्दन मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। यह योजना उन गरीब और असहाय परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों के विवाह करने में असमर्थ थे।
विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि इससे गरीबों को अपनी बेटियों की शादी की चिंता से मुक्ति मिली है। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि सरकार अपने खर्चे पर बेटियों का विवाह करा रही है, जो एक ऐतिहासिक कदम है।
सिरसिया के रहे सर्वाधित 29 जोड़े
डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी जोड़ों को एक लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं, जिसमें 60 हजार रुपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। शेष 40 हजार रुपये उपहारों और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च हाेते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इकौना के 16, गिलौला के 13, हरिहरपुररानी के 10, जमुनहा के 10, सिरसिया के 29, भिनगा नगर पालिका के आठ और इकौना नगर पंचायत के दो जोड़ों को लाभ मिला है।
Trending Videos
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत दद्दन मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। यह योजना उन गरीब और असहाय परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों के विवाह करने में असमर्थ थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि इससे गरीबों को अपनी बेटियों की शादी की चिंता से मुक्ति मिली है। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि सरकार अपने खर्चे पर बेटियों का विवाह करा रही है, जो एक ऐतिहासिक कदम है।
सिरसिया के रहे सर्वाधित 29 जोड़े
डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी जोड़ों को एक लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं, जिसमें 60 हजार रुपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। शेष 40 हजार रुपये उपहारों और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च हाेते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इकौना के 16, गिलौला के 13, हरिहरपुररानी के 10, जमुनहा के 10, सिरसिया के 29, भिनगा नगर पालिका के आठ और इकौना नगर पंचायत के दो जोड़ों को लाभ मिला है।
