{"_id":"6973d102b1991aa1620d36d9","slug":"worship-of-mother-saraswati-the-goddess-of-knowledge-and-art-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117482-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: ज्ञान व कला की देवी मां सरस्वती की आराधना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: ज्ञान व कला की देवी मां सरस्वती की आराधना
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:20 AM IST
विज्ञापन
जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में वसंत पंचमी पर पूजन करते प्रधानाचार्य व प्रबंधक। -संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती/कटरा/गिलौला। वसंत पंचमी पर शुक्रवार को जिले भर में ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई। शैक्षणिक संस्थानों, मंदिरों और घरों में विशेष अनुष्ठान आयोजित किए गए। स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक हवन किया और उन्हें वसंत उत्सव की जानकारी दी।
जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में प्रधानाचार्य रामबिहारी बाजपेयी की अध्यक्षता में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रबंधक राकेश कुमार खरे रहे। उन्होंने बताया कि वसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या, पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि माघ का पूरा मास ही उत्साह देने वाला होता है, लेकिन वसंत पंचमी मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। कैंपस मार्टियस एकेडमी इकौना में हरीश श्रीवास्तव और संतोष पांडेय की मौजूदगी में विधि-विधान से हवन-पूजन किया।
गिलौला में कृष्ण लली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हवन-पूजन, प्रवेशोत्सव व विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। लगभग 90 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, लव विद्यापीठ भिनगा, सरस्वती विद्या मंदिर भिनगा आदि स्कूलों में भी वसंत पंचमी पर हवन-पूजन किया गया।
Trending Videos
जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में प्रधानाचार्य रामबिहारी बाजपेयी की अध्यक्षता में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रबंधक राकेश कुमार खरे रहे। उन्होंने बताया कि वसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या, पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाचार्य ने कहा कि माघ का पूरा मास ही उत्साह देने वाला होता है, लेकिन वसंत पंचमी मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। कैंपस मार्टियस एकेडमी इकौना में हरीश श्रीवास्तव और संतोष पांडेय की मौजूदगी में विधि-विधान से हवन-पूजन किया।
गिलौला में कृष्ण लली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हवन-पूजन, प्रवेशोत्सव व विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। लगभग 90 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, लव विद्यापीठ भिनगा, सरस्वती विद्या मंदिर भिनगा आदि स्कूलों में भी वसंत पंचमी पर हवन-पूजन किया गया।
