सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shravasti News ›   The person responsible forgot to pull the wire on the electric pole.

Shravasti News: बिजली के खंभे लगा तार खींचना भूल गए जिम्मेदार

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती Updated Sat, 24 Jan 2026 01:23 AM IST
विज्ञापन
The person responsible forgot to pull the wire on the electric pole.
महरू मुर्तिहा गांव में लगे बिजली के पोल।  -संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। विकसित भारत व विकसित श्रावस्ती बनाने का सपना दिखा रहे जिम्मेदार विकास को लेकर कितना सजग हैं, इसकी एक बानगी जमुनहा विकासखंड की ग्राम पंचायत महरू मुर्तिहा में देखने मिलती है। ग्राम पंचायत की आधी आबादी बिना बिजली के ही गुजर-बसर करने को मजबूर है।
Trending Videos


700 से अधिक की आबादी अब भी अंधेरे की बेड़ियों में जकड़ी है। बिजली के अभाव में शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है और ग्रामीणों को मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है। ऐसा तब है जब श्रावस्ती आकांक्षात्मक जिला है और यहां विकास के लिए अतिरिक्त बजट दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अंधेरे में डूबी महरू मुर्तिहा गांव की आधी आबादी को उस समय उजियारे की आस जगी जब साल 2018 में सौभाग्य योजना के तहत गांव में बिजली के खंभे तो लगाए गए। खंभे गड़ता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन यह खुशी भी चंद दिनों में नदारद हो गई। जिम्मेदार खंभा लगाने के बाद तार खींचना भूल गए। अब भी 150 घर और 700 से अधिक की आबादी खंभों को टकटकी लगाए देखती है, लोग गांव को रोशन होने का ख्वाब संजोए हैं।


गांव निवासी लुकमान, प्रहलाद, सोनकर, राम प्रताप जायसवाल, राम गोपाल, अनवर अली, पिंटू सोनकर, महेश कुमार सोनकर, कैलाश और ओमकार सोनकर आदि ने बताया कि मोमबत्ती के सहारे रात कटती है। मोबाइल व टॉर्च चार्ज करने के लिए हमें दूसरों के घर जाना पड़ता है।



गर्मी के दिनों में होती है सबसे ज्यादा परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें गर्मी के दिनों में होती है। जहां आधे गांव के लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पंखे का आनंद लेते हैं, तो वहीं वे लोग अब भी हाथ के पंखे इस्तेमाल करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है और उन्हें मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed