{"_id":"6973d0a350c428c22800bcdc","slug":"mockdrill-darkness-spread-as-soon-as-siren-sounded-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117499-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मॉकड्रिल : सायरन बजते ही पसर गया अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मॉकड्रिल : सायरन बजते ही पसर गया अंधेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
ब्लैकऑउट मॉकड्रिल के दौरान बचाव के तरीके के बताते एसएसबी जवान। -स्रोत : सूचना विभाग
विज्ञापन
श्रावस्ती। आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को ब्लैकऑउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। शाम के छह बजते ही नगर पालिका भिनगा व नगर पंचायत इकौना क्षेत्र में अलार्म बजे और लोगों ने स्वेच्छा से अपने घरों के मेन स्विच बंद कर दिए। इस दौरान एसएसबी जवानों व आपदा मित्रों ने ब्लैकऑउट के दौरान की जाने वाली गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया।
मॉकड्रिल की शुरुआत शाम छह बजे इमरजेंसी सायरन बजने के साथ हुई। सायरन की आवाज सुनते ही नगर पालिका भिनगा और नगर पंचायत इकौना में अंधेरा छा गया। 6:30 के बाद प्रशासनिक संकेत मिलने पर लोगों ने अपने घरों के स्विच ऑन किए।
भिनगा तहसील परिसर में ब्लैकऑउट के बाद होने वाली गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के तहत एसएसबी जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और सात घायल नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनका स्वास्थ्य टीम ने तत्काल उपचार किया। दो गंभीर घायलों को उच्च मेडिकल सेंटर भेजा गया।
भीषण गोलाबारी की मॉकड्रिल के तहत भिनगा में दो और इकौना में एक मकान में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम 10 मिनट के भीतर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। भिनगा में आयोजित मॉकड्रिल में पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, डीएम अश्विनी कुमार पांडेय, एसपी राहुल भाटी आदि मौजूद रहे। वहीं, इकौना में विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय मौजूद रहे।
Trending Videos
मॉकड्रिल की शुरुआत शाम छह बजे इमरजेंसी सायरन बजने के साथ हुई। सायरन की आवाज सुनते ही नगर पालिका भिनगा और नगर पंचायत इकौना में अंधेरा छा गया। 6:30 के बाद प्रशासनिक संकेत मिलने पर लोगों ने अपने घरों के स्विच ऑन किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भिनगा तहसील परिसर में ब्लैकऑउट के बाद होने वाली गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के तहत एसएसबी जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और सात घायल नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनका स्वास्थ्य टीम ने तत्काल उपचार किया। दो गंभीर घायलों को उच्च मेडिकल सेंटर भेजा गया।
भीषण गोलाबारी की मॉकड्रिल के तहत भिनगा में दो और इकौना में एक मकान में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम 10 मिनट के भीतर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। भिनगा में आयोजित मॉकड्रिल में पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, डीएम अश्विनी कुमार पांडेय, एसपी राहुल भाटी आदि मौजूद रहे। वहीं, इकौना में विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय मौजूद रहे।
