{"_id":"69274c08c5acba214002edf4","slug":"blazers-and-banarasi-sarees-are-attracting-attention-in-the-wedding-season-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116006-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सहालग में लुभा रहे ब्लेजर व बनारसी साड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सहालग में लुभा रहे ब्लेजर व बनारसी साड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
साड़ी की दुकान में खरीदारी करतीं महिलाएं।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। सहालग शुरू होते ही बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है। दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। कोई कपड़े का मोलभाव कर रहा है, तो कोई मनपसंद बर्तन व चप्पल-जूते की खरीदारी कर रहा है।
भिनगा बाजार में बुधवार को साड़ियों की दुकान में ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। महिलाएं वैवाहिक समारोह में पहनने के लिए साड़ियों को पसंद करती दिखीं। ज्यादातर शगुन में देने के लिए साड़ियों का मोलभाव करती दिखीं।
दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ियों को पसंद कर रही हैं, जबकि शगुन देने के लिए कढ़ाई सिल्क व सिफाॅन की साड़ियां ज्यादा भा रही हैं। इसी तरह पुरुषों को कोट-पैंट व ब्लेजर खूब भा रहे हैं। दूल्हा व सहबाला के लिए लोग शेरवानी पसंद कर रहें हैं। बच्चों के गर्म सूट भी खूब बिक रहे हैं।
Trending Videos
भिनगा बाजार में बुधवार को साड़ियों की दुकान में ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। महिलाएं वैवाहिक समारोह में पहनने के लिए साड़ियों को पसंद करती दिखीं। ज्यादातर शगुन में देने के लिए साड़ियों का मोलभाव करती दिखीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ियों को पसंद कर रही हैं, जबकि शगुन देने के लिए कढ़ाई सिल्क व सिफाॅन की साड़ियां ज्यादा भा रही हैं। इसी तरह पुरुषों को कोट-पैंट व ब्लेजर खूब भा रहे हैं। दूल्हा व सहबाला के लिए लोग शेरवानी पसंद कर रहें हैं। बच्चों के गर्म सूट भी खूब बिक रहे हैं।