{"_id":"69274e048aeab7f9b30e6424","slug":"our-constitution-is-the-soul-of-democracy-principal-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116010-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकतंत्र की आत्मा है हमारा संविधान : प्रधानाचार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकतंत्र की आत्मा है हमारा संविधान : प्रधानाचार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
महामाया राजकीय इंटर कॉलेज में शपथ लेतीं छात्राएं।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती/कटरा। माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान संविधान की पुस्तक व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को नमन किया गया। इसके साथ ही छात्रों को संविधान के बारे में जानकारी भी दी गई।
भिनगा के जूनियर हाईस्कूल में प्रस्तावना वाचन किया गया। इसके बाद छात्रों को संविधान का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। प्रधानाध्यापक अशोक पाठक ने छात्रों को बाबा साहेब के जीवन व संविधान के बारे में बताया। इस मौके पर रामदयाल, प्रतिभा सिंह व पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में जगजीत इंटर कॉलेज इकौना में प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में प्रस्तावना वाचन किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। भारत के संविधान में सभी को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं।
राजकीय महामाया इंटर कॉलेज इकौना में प्रधानाचार्या निकिता वर्मा ने छात्रों को संविधान की रक्षा व उसका पालन करने की नसीहत दी। साथ ही अन्य लोगों को भी संविधान के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस मौके पर पारुल मिश्रा, रितिक साहू व उदयभान पांडेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भिनगा के जूनियर हाईस्कूल में प्रस्तावना वाचन किया गया। इसके बाद छात्रों को संविधान का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। प्रधानाध्यापक अशोक पाठक ने छात्रों को बाबा साहेब के जीवन व संविधान के बारे में बताया। इस मौके पर रामदयाल, प्रतिभा सिंह व पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में जगजीत इंटर कॉलेज इकौना में प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में प्रस्तावना वाचन किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। भारत के संविधान में सभी को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं।
राजकीय महामाया इंटर कॉलेज इकौना में प्रधानाचार्या निकिता वर्मा ने छात्रों को संविधान की रक्षा व उसका पालन करने की नसीहत दी। साथ ही अन्य लोगों को भी संविधान के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस मौके पर पारुल मिश्रा, रितिक साहू व उदयभान पांडेय आदि मौजूद रहे।