{"_id":"697cfde34ac9f9071309184d","slug":"cold-wave-returns-clouds-and-cold-winds-increase-chill-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117638-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: शीतलहर की वापसी, बादल व सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: शीतलहर की वापसी, बादल व सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:22 AM IST
विज्ञापन
कटरा चौराहे पर अलाव तापते लोग
विज्ञापन
श्रावस्ती/वीरपुर। तराई क्षेत्र में मौसम ने करवट ली है, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार की सुबह बादलों की मोटी चादर के साथ लगभग 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चली। वहीं, पूरा दिन धूप नहीं निकली और लोगों ने हीटर व अलाव का सहारा लिया।
शुक्रवार को बादलों के साथ चली तेज सर्द हवा ने एक बार फिर लोगों को जनवरी माह के पहले सप्ताह जैसी गलन का अहसास करवाया। बादल व हवा के चलते शुक्रवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री की गिरावट के साथ आठ डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान तीन डिग्री की गिरावट के साथ 18 डिग्री रहा।
आज बारिश के आसार, बढ़ सकती है गलन
मौसम विशेषज्ञों ने आज तराई में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही पारा और लुढ़कने व गलन बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। इससे न्यूनतम तापमान सात डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं रविवार को धूप खिलने के साथ ही अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री व न्यूनतम 11.4 डिग्री रहने की संभावना है। सोमवार को न्यूनतम 12.6 डिग्री व अधिकतम 24.7 डिग्री व मंगलवार को 14.4 व अधिकतम 24.2 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
इनसेट-
बच्चों व बुजुर्गाें का रखें विशेष ध्यान
- ऊनी कपड़े, जैकेट, टोपी, दस्ताने और मफलर का प्रयोग करें।
- गर्म पेय पदार्थ सूप, चाय, कॉफी और अन्य गर्म खाद्य पदार्थ का सेवन करें।
- फुर्ती के लिए हल्की-फुल्की कसरत करें।
- जरूरी होने पर ही बुजुर्गों व बच्चों को घर के बाहर निकलने दें।
-- इनसेट-
किसान बरतें ये सावधानी
- बादल के साथ चल रही हवा के चलते पारा गिरने की संभावना को देखते हुए पाला से बचाव के प्रबंध करें।
- लहसुन, आलू, सरसो आदि पर राख का छिड़काव करें।
- फफूंदी जनित रोगों के लक्षण दिखने पर कृषि विशेषज्ञों की सलाह लें और दवा छिड़काव करें।
- गेहूं में सिचाई करने से बचें।
Trending Videos
शुक्रवार को बादलों के साथ चली तेज सर्द हवा ने एक बार फिर लोगों को जनवरी माह के पहले सप्ताह जैसी गलन का अहसास करवाया। बादल व हवा के चलते शुक्रवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री की गिरावट के साथ आठ डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान तीन डिग्री की गिरावट के साथ 18 डिग्री रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज बारिश के आसार, बढ़ सकती है गलन
मौसम विशेषज्ञों ने आज तराई में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही पारा और लुढ़कने व गलन बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। इससे न्यूनतम तापमान सात डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं रविवार को धूप खिलने के साथ ही अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री व न्यूनतम 11.4 डिग्री रहने की संभावना है। सोमवार को न्यूनतम 12.6 डिग्री व अधिकतम 24.7 डिग्री व मंगलवार को 14.4 व अधिकतम 24.2 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
इनसेट-
बच्चों व बुजुर्गाें का रखें विशेष ध्यान
- ऊनी कपड़े, जैकेट, टोपी, दस्ताने और मफलर का प्रयोग करें।
- गर्म पेय पदार्थ सूप, चाय, कॉफी और अन्य गर्म खाद्य पदार्थ का सेवन करें।
- फुर्ती के लिए हल्की-फुल्की कसरत करें।
- जरूरी होने पर ही बुजुर्गों व बच्चों को घर के बाहर निकलने दें।
किसान बरतें ये सावधानी
- बादल के साथ चल रही हवा के चलते पारा गिरने की संभावना को देखते हुए पाला से बचाव के प्रबंध करें।
- लहसुन, आलू, सरसो आदि पर राख का छिड़काव करें।
- फफूंदी जनित रोगों के लक्षण दिखने पर कृषि विशेषज्ञों की सलाह लें और दवा छिड़काव करें।
- गेहूं में सिचाई करने से बचें।
