{"_id":"696540ff8bda74051b02a404","slug":"followers-of-thailand-worshiped-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117190-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: थाईलैंड के अनुयायियों ने किया पूजन-अर्चन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: थाईलैंड के अनुयायियों ने किया पूजन-अर्चन
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
बोधि वृक्ष की पूजा करते थाईलैंड के अनुयायी।- संवाद
विज्ञापन
कटरा। बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती सोमवार को थाईलैंड से आए अनुयायियों के 40 सदस्यीय दल से गुलजार रही। सभी ने बौद्ध भिक्षु विमल तिस्स के नेतृत्व में बोधि वृक्ष का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान बौद्ध सभा का भी आयोजन किया गया।
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु विमल तिस्स ने कहा कि जो सीधा व सच्चा जीवन व्यतीत करने वालों को दान देते हैं, उन्हें अच्छी प्राप्ति होती है। जो वस्त्र का दान करता है, शयनासन का दान करता है, उन्हें उसी के आधार पर फल मिलता है। दान के चलते ही उग्र गृहपति ने देव लोक में जन्म लिया और पूरे प्रभाव के साथ जेतवन में विहार कर रहे भगवान बुद्ध के पास पहुंचा।
शिष्यों के पूछने पर भगवान बुद्ध ने कहा कि जो अग्र दान करता है, उसे अग्र की प्राप्ति होती है। जो श्रेष्ठता का दान करता है, उसे श्रेष्ठता की प्राप्ति होती है। बौद्ध सभा के बाद सभी अनुयायियों ने तपोस्थली के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया और उनके इतिहास की जानकारी ली।
Trending Videos
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु विमल तिस्स ने कहा कि जो सीधा व सच्चा जीवन व्यतीत करने वालों को दान देते हैं, उन्हें अच्छी प्राप्ति होती है। जो वस्त्र का दान करता है, शयनासन का दान करता है, उन्हें उसी के आधार पर फल मिलता है। दान के चलते ही उग्र गृहपति ने देव लोक में जन्म लिया और पूरे प्रभाव के साथ जेतवन में विहार कर रहे भगवान बुद्ध के पास पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिष्यों के पूछने पर भगवान बुद्ध ने कहा कि जो अग्र दान करता है, उसे अग्र की प्राप्ति होती है। जो श्रेष्ठता का दान करता है, उसे श्रेष्ठता की प्राप्ति होती है। बौद्ध सभा के बाद सभी अनुयायियों ने तपोस्थली के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया और उनके इतिहास की जानकारी ली।