{"_id":"69653ec6e9a47c904809fbe4","slug":"when-the-sun-shines-in-the-terai-patients-in-opd-increase-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117196-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: तराई में खिली धूप तो ओपीडी में बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: तराई में खिली धूप तो ओपीडी में बढ़े मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
जिला चिकित्सालय में सोमवार को दवा लेने के लिए वितरण कक्ष के बाहर लगी भीड़। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। तराई में सोमवार को कई दिनों बाद सुबह से ही निकली धूप ने लोगों को ठंड व गलन से राहत प्रदान की। इसका असर संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भी देखने को मिला। 400 से 500 के बीच रहने वाली ओपीडी 800 का आंकड़ा पार कर गई।
पखवाड़े भर से ठंड का आलम यह रहा कि लोग जरूरी काम भी टाल दे रहे थे। सोमवार को सुबह से ही निकली चटख धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम अच्छा होने का असर संयुक्त जिला चिकित्सालय की ओपीडी पर भी दिखा। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई और दोपहर तक आंकड़ा 834 तक पहुंच गया।
चिकित्सक डॉ. ध्रुव मिश्रा ने बताया कि ठंड के दिनों में लोग स्थानीय स्तर पर ही दवा लेकर काम चला लेते हैं। मौसम अच्छा होने से अस्पताल में काफी भीड़ है। ठंड में छोटे बच्चों को अधिक परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि धूप में भी बच्चों को ऊनी कपड़े पहनाकर रखें। ठंड के दिनों में चलने वाली हवा बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।
Trending Videos
पखवाड़े भर से ठंड का आलम यह रहा कि लोग जरूरी काम भी टाल दे रहे थे। सोमवार को सुबह से ही निकली चटख धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम अच्छा होने का असर संयुक्त जिला चिकित्सालय की ओपीडी पर भी दिखा। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई और दोपहर तक आंकड़ा 834 तक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सक डॉ. ध्रुव मिश्रा ने बताया कि ठंड के दिनों में लोग स्थानीय स्तर पर ही दवा लेकर काम चला लेते हैं। मौसम अच्छा होने से अस्पताल में काफी भीड़ है। ठंड में छोटे बच्चों को अधिक परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि धूप में भी बच्चों को ऊनी कपड़े पहनाकर रखें। ठंड के दिनों में चलने वाली हवा बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।