{"_id":"69653e4aa2873476010b410d","slug":"relief-from-sunshine-after-11-days-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117200-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: 11 दिन बाद निकली धूप से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: 11 दिन बाद निकली धूप से राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
तुलसीपुर चौराहे पर सोमवार को धूप में बैठे लोग। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती/वीरपुर/तुलसीपुर। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सामना कर रहे तराई के लोगों को आखिरकार 11 दिनों के इंतजार के बाद फौरी राहत मिली। नववर्ष के बाद सोमवार को सुबह-सुबह तराई में धूप निकली और गलन व कोहरा दूर हुआ। धूप का आनंद लेने के लिए ज्यादातर लोगों को घर के बाहर बैठे देखा गया। धूप निकलने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। फसल की सिंचाई कर कीटनाशकों का छिड़काव किया।
नववर्ष के बाद से ही तराई बर्फीली हवा व कोहरे की चपेट में थी। पांच से छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवा के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त था। तराई में कोहरा बूंद बनकर बरस रहा था। इससे तराईवासी आसमान से राहत की उम्मीद लगाए थे।
सोमवार की सुबह धूप निकली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। धूप निकलने से सोमवार को तराई का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ नौ डिग्री पहुंच गया। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किसान खुश, सभी लंबित काम निपटाए
तराई में लगातार जारी गलन व कोहरे के चलते किसान गेहूं व सरसों की फसल की सिंचाई व दवा छिड़काव नहीं कर पा रहे थे। सोमवार को पूरे दिन फसल की सिंचाई व फसल पर कीटनाशक व घास रोधी दवा का छिड़काव करते देखा गया। इकौना के मिश्रीपुरवा निवासी किसान उदयचंद शुक्ला व महदेईया निवासी दीप नरायण मिश्रा ने बताया कि गेहूं को ठंड के साथ-साथ धूप की भी जरूरत रहती है। धूप न निकलने से सरसों में माहू कीट लगने का खतरा था। धूप निकलने से गेहूं व सरसों, दोनों को फायदा हुआ है। साथ ही फसल की सिंचाई व दवा छिड़काव का काम भी हो गया।
अगले पांच दिन राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री व अधिकतम 20.8 डिग्री, बुधवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम 20.6 डिग्री, बृहस्पतिवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री व अधिकतम 20.8 डिग्री, शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के साथ न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री व अधिकतम 20.7 डिग्री व शनिवार को बादलों की आवाजाही के साथ न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री व अधिकतम 21.9 डिग्री रहने की उम्मीद है।
Trending Videos
नववर्ष के बाद से ही तराई बर्फीली हवा व कोहरे की चपेट में थी। पांच से छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवा के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त था। तराई में कोहरा बूंद बनकर बरस रहा था। इससे तराईवासी आसमान से राहत की उम्मीद लगाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार की सुबह धूप निकली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। धूप निकलने से सोमवार को तराई का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ नौ डिग्री पहुंच गया। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किसान खुश, सभी लंबित काम निपटाए
तराई में लगातार जारी गलन व कोहरे के चलते किसान गेहूं व सरसों की फसल की सिंचाई व दवा छिड़काव नहीं कर पा रहे थे। सोमवार को पूरे दिन फसल की सिंचाई व फसल पर कीटनाशक व घास रोधी दवा का छिड़काव करते देखा गया। इकौना के मिश्रीपुरवा निवासी किसान उदयचंद शुक्ला व महदेईया निवासी दीप नरायण मिश्रा ने बताया कि गेहूं को ठंड के साथ-साथ धूप की भी जरूरत रहती है। धूप न निकलने से सरसों में माहू कीट लगने का खतरा था। धूप निकलने से गेहूं व सरसों, दोनों को फायदा हुआ है। साथ ही फसल की सिंचाई व दवा छिड़काव का काम भी हो गया।
अगले पांच दिन राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री व अधिकतम 20.8 डिग्री, बुधवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम 20.6 डिग्री, बृहस्पतिवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री व अधिकतम 20.8 डिग्री, शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के साथ न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री व अधिकतम 20.7 डिग्री व शनिवार को बादलों की आवाजाही के साथ न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री व अधिकतम 21.9 डिग्री रहने की उम्मीद है।