{"_id":"69387a701c7ce0eb3806eb16","slug":"roads-are-losing-their-existence-layers-of-negligence-are-peeling-away-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116365-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सड़कें खो रहीं अस्तित्व, उधड़ रहीं लापरवाही की परतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सड़कें खो रहीं अस्तित्व, उधड़ रहीं लापरवाही की परतें
विज्ञापन
गुलहरिया गांव से अधारीपुरवा जाने वाला जर्जर मार्ग।
- फोटो : गुलहरिया गांव से अधारीपुरवा जाने वाला जर्जर मार्ग।
विज्ञापन
श्रावस्ती। जिले में कुछ गिने चुने मार्गों की ही स्थिति ठीक है। इन्हें छोड़ दिया जाए तो बाकी की हालत खस्ता है। कई सड़कें अस्तित्व खो रही हैं। इनसे जिम्मेदारों की लापरवाही की परतें उधड़ रही हैं। कहने को तो समय-समय पर गड्ढा मुक्ति अभियान चलाया जाता है, लेकिन उसका असर कहीं नहीं दिख रहा है। लोग सड़कों पर बने गड्ढों से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। परेशान राहगीर उबड़-खाबड़ सड़कों से जाने के बजाय कई किमी का चक्कर काटने को मजबूर हैं।
अस्तित्व खो चुकी सड़क
गुलहरिया-हरिहरपुररानी मार्ग अस्तित्व खो रहा है। लगभग पांच वर्ष पूर्व इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए गिट्टी व तारकोल की पतली परत बिछाई गई थी। अब यह मार्ग गड्ढों में परिवर्तित हो चुका है। इसी तरह से गुलहरिया गांव से अधारीपुरवा जाने वाले मार्ग पर भी गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। गुलहरिया गांव के रामराज व अनोखीलाल बताते हैं कि ग्रामीणों को इस जर्जर सड़क पर चलाना मजबूरी है, क्योंकि कोई और रास्ता ग्रामीणों को आने जाने के लिए नहीं है। लंबे अरसे से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है।
तीन वर्ष पूर्व बनी सड़क हुई जर्जर
बनघुसरा मोड़-पतिझिया मार्ग से भंगहा जाने वाला मार्ग खस्ताहाल है। ग्रामीण सतगुरु प्रसाद व भजनी ने बताया कि यह सड़क तीन वर्ष पहले ही बनी है। निर्माण की गुणवत्ता खराब होने के कारण सड़क कई स्थानों पर टूट गई है। सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां बिखरी हुई हैं। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यह मार्ग हरिहरपुररानी क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय जाने के लिए सीधा रास्ता है। सड़क के जर्जर होने से लोगों को 15 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
Trending Videos
अस्तित्व खो चुकी सड़क
गुलहरिया-हरिहरपुररानी मार्ग अस्तित्व खो रहा है। लगभग पांच वर्ष पूर्व इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए गिट्टी व तारकोल की पतली परत बिछाई गई थी। अब यह मार्ग गड्ढों में परिवर्तित हो चुका है। इसी तरह से गुलहरिया गांव से अधारीपुरवा जाने वाले मार्ग पर भी गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। गुलहरिया गांव के रामराज व अनोखीलाल बताते हैं कि ग्रामीणों को इस जर्जर सड़क पर चलाना मजबूरी है, क्योंकि कोई और रास्ता ग्रामीणों को आने जाने के लिए नहीं है। लंबे अरसे से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन वर्ष पूर्व बनी सड़क हुई जर्जर
बनघुसरा मोड़-पतिझिया मार्ग से भंगहा जाने वाला मार्ग खस्ताहाल है। ग्रामीण सतगुरु प्रसाद व भजनी ने बताया कि यह सड़क तीन वर्ष पहले ही बनी है। निर्माण की गुणवत्ता खराब होने के कारण सड़क कई स्थानों पर टूट गई है। सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां बिखरी हुई हैं। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यह मार्ग हरिहरपुररानी क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय जाने के लिए सीधा रास्ता है। सड़क के जर्जर होने से लोगों को 15 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।