{"_id":"6939350aefc8870c7302267e","slug":"video-video-dayata-kara-ghara-vapasa-ja-raha-hamagarada-ka-taja-rafatara-vahana-ka-takakara-sa-mata-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: ड्यूटी कर घर वापस जा रहे होमगार्ड की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: ड्यूटी कर घर वापस जा रहे होमगार्ड की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत
तुलसीपुर(श्रावस्ती)। सोनवा थाने पर ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे होमगार्ड जवान को बुधवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांहरगुन निवासी कृष्णगोपाल विश्वकर्मा (50) होमगार्ड जवान थे और उनकी तैनाती सोनवा थाने पर थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उनकी रात्रिकालीन ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद बुधवार की सुबह वो वापस घर लौट रहे थे।
इस दौरान बहराइच-भिनगा फोरलेन पर मोहरानिया गांव के पास प्रकाश धर्मकांटे के सामने उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कृष्ण गोपाल उछल कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे सोनवा थाना प्रभारी बिशुनदेव पांडेय ने उन्हें एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिनगा भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
कृष्ण गोपाल के मौत की सूचना से उनके घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी शकुंतला देवी, बेटी अंजनी (20), बेटा मोहित(17), रोहित (13), बेटी लक्ष्मी (10) व राधिका (8) को छोड़ गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।