{"_id":"6967e1763a827ffe8208fd76","slug":"ssb-soldiers-celebrated-makar-sankranti-by-flying-kites-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117251-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: एसएसबी जवानों पतंग उड़ाकर मनाई मकर संक्रांति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: एसएसबी जवानों पतंग उड़ाकर मनाई मकर संक्रांति
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
एसएसबी मुख्यालय में पतंगबाजी का आनंद लेते एसएसबी के अधिकारी। - स्रोत: एसएसबी
विज्ञापन
श्रावस्ती। एसएसबी 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा पर बुधवार को धूमधाम के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। जवानों व अधिकारियों ने पतंगबाजी की और विभिन्न राज्यों के मुख्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने बताया कि एसएसबी में विभिन्न राज्यों के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बुधवार को मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पतंगबाजी के साथ विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों के मेले का आयोजन किया गया।
जवानों ने राजस्थान के बाजरा चूरमा, खिचड़ी, पश्चिम बंगाल के पतिशप्ता, महाराष्ट्र के पुरणपोली, केरल के सुखियन, गुजरात के ढोकला व आंध्रप्रदेश के परान्नम जैसे पारंपरिक व्यंजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान संदीक्षा अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी ललेंद्र रत्नाकर आदि मौजूद रहे। संदीक्षा परिवार के बच्चों ने लेजिम, बिहू, भांगड़ा आदि पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
Trending Videos
कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने बताया कि एसएसबी में विभिन्न राज्यों के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बुधवार को मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पतंगबाजी के साथ विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों के मेले का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवानों ने राजस्थान के बाजरा चूरमा, खिचड़ी, पश्चिम बंगाल के पतिशप्ता, महाराष्ट्र के पुरणपोली, केरल के सुखियन, गुजरात के ढोकला व आंध्रप्रदेश के परान्नम जैसे पारंपरिक व्यंजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान संदीक्षा अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी ललेंद्र रत्नाकर आदि मौजूद रहे। संदीक्षा परिवार के बच्चों ने लेजिम, बिहू, भांगड़ा आदि पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
