{"_id":"6967e4aedc1b9d1182093b37","slug":"suv-collides-with-car-after-colliding-with-bike-five-injured-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117239-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: बाइक से टकराकर कार से भिड़ी एसयूवी, पांच जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: बाइक से टकराकर कार से भिड़ी एसयूवी, पांच जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
इकौना में बौद्ध परिपथ पर हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन। - संवाद
विज्ञापन
कटरा/वीरपुर। बौद्ध परिपथ पर बर्मा बुद्ध विहार के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार एसयूवी बाइक से टकराते हुए सड़क किनारे खड़ी कार से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक व कार सवार दो लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी इकौना ले जाया गया। चार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। हादसे के बाद एसयूवी का चालक भाग गया।
ग्राम पंचायत झांझर निवासी हुसैन (25), अली हुसैन (28) व उमैद (56) मंगलवार को एक बाइक पर सवार होकर खरीदारी करने कटरा बाजार गए थे। खरीदारी के बाद तीनों घर लौट रहे थे। बौद्ध परिपथ पर बर्मा बुद्ध विहार के पास बहराइच से बलरामपुर जा रही तेज रफ्तार एसयूवी उनकी बाइक से टकराते हुए सड़क किनारे खड़ी कार से भिड़ गई।
हादसे में कार सवार गोमदापुर निवासी अधिवक्ता श्याम किशोर पांडेय (48) व रामवापुर निवासी विजय पांडेय (40) और बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने अधिवक्ता श्याम किशोर पांडेय, अली हुसैन, उमैद और हुसैन की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
हादसे के बाद एसयूवी चालक मौके से भाग गया। नवीन मॉडर्न थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया।
हादसे की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सभी घायलों का इलाज जारी है।
-लाल साहब सिंह, थाना प्रभारी
Trending Videos
ग्राम पंचायत झांझर निवासी हुसैन (25), अली हुसैन (28) व उमैद (56) मंगलवार को एक बाइक पर सवार होकर खरीदारी करने कटरा बाजार गए थे। खरीदारी के बाद तीनों घर लौट रहे थे। बौद्ध परिपथ पर बर्मा बुद्ध विहार के पास बहराइच से बलरामपुर जा रही तेज रफ्तार एसयूवी उनकी बाइक से टकराते हुए सड़क किनारे खड़ी कार से भिड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में कार सवार गोमदापुर निवासी अधिवक्ता श्याम किशोर पांडेय (48) व रामवापुर निवासी विजय पांडेय (40) और बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने अधिवक्ता श्याम किशोर पांडेय, अली हुसैन, उमैद और हुसैन की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
हादसे के बाद एसयूवी चालक मौके से भाग गया। नवीन मॉडर्न थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया।
हादसे की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सभी घायलों का इलाज जारी है।
-लाल साहब सिंह, थाना प्रभारी
