{"_id":"696e6b0678c730b86305ee5c","slug":"siddharthnagar-news-boring-mechanic-stabbed-to-death-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-152015-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बोरिंग मैकेनिक की चाकू से गोदकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बोरिंग मैकेनिक की चाकू से गोदकर हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
रोते बिलखती चंद्रबली की पत्नी संगीता। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर/उसका बाजार। उसका बाजार थाना क्षेत्र के ताल भिरौना गांव में रविवार की रात घर से चौराहे की ओर निकले बोरिंग मैकेनिक ताल भिरौना निवासी चंद्रबली (48) की ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। उसके गले से पेट तक कई वार किए गए।
लाश गांव से लगभग 300 मीटर दूर दूसरी दिशा में खून से सनी हुई मिली। पत्नी संगीता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के ताल भिरौना निवासी चंद्रबली (48) पुत्र वासुदेव हैंडपंप लगाने और बोरिंग करने का काम करता था। रविवार की शाम वह घर से खजूरडाढ़ पुल के पास चौराहे पर जाने की बात कहकर निकला। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी संगीता ने उनके साथ रहे व्यक्ति को फोन कर जानकारी ली।
उसने बताया गया कि वह काफी पहले ही घर के लिए निकल गया है। यह सुनकर परिजन चिंतित होकर उसकी तलाश में निकले। इस दौरान गांव के बाहर पुलिया के पास गेहूं के खेत एक व्यक्ति को पड़ा देखा, पास गए तो खून से लथपथ चंद्रबली नजर आए। ऐसी हालत देख सभी सन्न हो गए। शरीर पर अनगिनत घाव थे। गांव में जानकारी पहुंची तो ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे, पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी।
इस संबंध में एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ उसका बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवा दिया गया था। पुलिस के अनुसार, हत्या में धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुराने विवादों सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
हिरासत में संदिग्ध: चंद्रबली हत्याकांड में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध से पुलिस ने हत्या के संबंध में कुछ सवाल-जवाब किए गए। साथ ही पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ क्लू मिले हैं जो उसके शामिल होने के संदेह को गहरा कर रहे हैं।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि, पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है। लेकिन, जिस हिसाब से पूछताछ चल रही है, पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी।
Trending Videos
सिद्धार्थनगर/उसका बाजार। उसका बाजार थाना क्षेत्र के ताल भिरौना गांव में रविवार की रात घर से चौराहे की ओर निकले बोरिंग मैकेनिक ताल भिरौना निवासी चंद्रबली (48) की ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। उसके गले से पेट तक कई वार किए गए।
लाश गांव से लगभग 300 मीटर दूर दूसरी दिशा में खून से सनी हुई मिली। पत्नी संगीता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के ताल भिरौना निवासी चंद्रबली (48) पुत्र वासुदेव हैंडपंप लगाने और बोरिंग करने का काम करता था। रविवार की शाम वह घर से खजूरडाढ़ पुल के पास चौराहे पर जाने की बात कहकर निकला। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी संगीता ने उनके साथ रहे व्यक्ति को फोन कर जानकारी ली।
उसने बताया गया कि वह काफी पहले ही घर के लिए निकल गया है। यह सुनकर परिजन चिंतित होकर उसकी तलाश में निकले। इस दौरान गांव के बाहर पुलिया के पास गेहूं के खेत एक व्यक्ति को पड़ा देखा, पास गए तो खून से लथपथ चंद्रबली नजर आए। ऐसी हालत देख सभी सन्न हो गए। शरीर पर अनगिनत घाव थे। गांव में जानकारी पहुंची तो ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे, पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी।
इस संबंध में एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ उसका बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवा दिया गया था। पुलिस के अनुसार, हत्या में धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुराने विवादों सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
हिरासत में संदिग्ध: चंद्रबली हत्याकांड में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध से पुलिस ने हत्या के संबंध में कुछ सवाल-जवाब किए गए। साथ ही पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ क्लू मिले हैं जो उसके शामिल होने के संदेह को गहरा कर रहे हैं।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि, पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है। लेकिन, जिस हिसाब से पूछताछ चल रही है, पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी।
