{"_id":"696e6538272f8243560d5b37","slug":"siddharthnagar-news-bright-sunshine-brings-relief-from-cold-mercury-rises-by-three-degrees-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1035-152037-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: तेज धूप ने दिलाई ठंड से राहत, तीन डिग्री चढ़ा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: तेज धूप ने दिलाई ठंड से राहत, तीन डिग्री चढ़ा पारा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
गार्डन में बैठकर धूप का आनंद लेते लोग
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। लगातार बदल रहे मौसम का सोमवार को नया कलेवर दिखा। सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंड का एहसास हो रहा था। दिन चढ़ते ही तेज धूप निकल आई। इससे दिन में तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के अनुसार फिलहाल क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत और न्यूनतम 58 प्रतिशत रही। हवा की गति सामान्य रही और यह दक्षिण-पश्चिम दिशा से औसतन 1.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली।
मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र के मुताबिक 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद दिन में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकल सकती है। हवाएं सामान्य गति से पश्चिमी दिशा में चलने की संभावना जताई गई है। सोमवार को जिले सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है। तापमान में यह बढ़ोतरी दिन में चटख धूप निकलने के कारण देखी जा रही है। सुबह और रात में हल्की ठंड तो बनी हुई है, लेकिन दोपहर के समय गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है।
ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी सुबह के समय कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दुपहिया वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है।
Trending Videos
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के अनुसार फिलहाल क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत और न्यूनतम 58 प्रतिशत रही। हवा की गति सामान्य रही और यह दक्षिण-पश्चिम दिशा से औसतन 1.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र के मुताबिक 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद दिन में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकल सकती है। हवाएं सामान्य गति से पश्चिमी दिशा में चलने की संभावना जताई गई है। सोमवार को जिले सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है। तापमान में यह बढ़ोतरी दिन में चटख धूप निकलने के कारण देखी जा रही है। सुबह और रात में हल्की ठंड तो बनी हुई है, लेकिन दोपहर के समय गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है।
ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी सुबह के समय कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दुपहिया वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है।
