{"_id":"696e6512017f596fbe005e3e","slug":"siddharthnagar-news-republic-day-increased-surveillance-on-the-border-suspects-under-surveillance-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-152025-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस : सीमा पर बढ़ी निगरानी, संदिग्धों पर नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस : सीमा पर बढ़ी निगरानी, संदिग्धों पर नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
भारत नेपाल सीमा बढ़नी में वाहनों की जांच करते एसएसबी के जवान। संवाद
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। गणतंत्र दिवस को देखते हुए नेपाल बाॅर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गईं हैं। सीमापार से आने-जाने वाले हर व्यक्ति, वस्तु की गहनता से जांच की जा रही है। संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करने के साथ ही नाम और पता नोट किया जा रहा है। बढ़नी से ककरहवा बाॅर्डर तक सतर्कता बढ़ा दी गई है।
जिले की 68 किलोमीटर सीमा नेपाल बार्डर से लगती है। बढ़नी से ककरहवा बाॅर्डर पर मुख्य मार्ग के साथ ही पगडंडियों से लोगों की आवाजाही होती है। मुख्य मार्ग पर जहां हर वाहन और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
वहीं, गैर परंपरागत मार्गों पर गश्त करने वाली टीमें जांच कर रही हैं। खास कर देश में जब बड़ा आयोजन या फिर कोई आतंकी हमला आदि होता या देश के किसी भी घुसपैठ का इनपुट मिलता है तो सुरक्षा एजेंसी के साथ ही सीमावर्ती थानों की पुलिस अलर्ट हो जाती है। बीते दो साल से सीमावर्ती इलाके में विदेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं। अब गणतंत्र दिवस सिर पर है, ऐसे में बार्डर पर जांच और निगरानी तेज हो गई है।
बढ़नी बार्डर पर भारत-नेपाल पर बॉर्डर आउट पोस्ट पर एसएसबी की 50वीं वाहिनी मुस्तैद है। सोमवार को बाॅर्डर पर छोटे और बड़े वाहनों की जांच करते हुए देखा गया। यहां सीमा पार से आने और यहां जाने वालों की जांच की जा रही है। बैग, झोला और बोरी की जांच में डॉग स्क्वाड का भी सहारा लिया गया।
एक-एक करके हर वाहनों की जांच की गई। वहीं, खुनुवां, अलीगढ़वा और ककरहवा बाॅर्डर पर भी जवान जांच करते हुए देखे गए। सुरक्षा एजेंसी के लोगों ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना जांच किए कोई भी व्यक्ति वस्तु सीमापार से आ जा नहीं रहा है।
Trending Videos
जिले की 68 किलोमीटर सीमा नेपाल बार्डर से लगती है। बढ़नी से ककरहवा बाॅर्डर पर मुख्य मार्ग के साथ ही पगडंडियों से लोगों की आवाजाही होती है। मुख्य मार्ग पर जहां हर वाहन और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, गैर परंपरागत मार्गों पर गश्त करने वाली टीमें जांच कर रही हैं। खास कर देश में जब बड़ा आयोजन या फिर कोई आतंकी हमला आदि होता या देश के किसी भी घुसपैठ का इनपुट मिलता है तो सुरक्षा एजेंसी के साथ ही सीमावर्ती थानों की पुलिस अलर्ट हो जाती है। बीते दो साल से सीमावर्ती इलाके में विदेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं। अब गणतंत्र दिवस सिर पर है, ऐसे में बार्डर पर जांच और निगरानी तेज हो गई है।
बढ़नी बार्डर पर भारत-नेपाल पर बॉर्डर आउट पोस्ट पर एसएसबी की 50वीं वाहिनी मुस्तैद है। सोमवार को बाॅर्डर पर छोटे और बड़े वाहनों की जांच करते हुए देखा गया। यहां सीमा पार से आने और यहां जाने वालों की जांच की जा रही है। बैग, झोला और बोरी की जांच में डॉग स्क्वाड का भी सहारा लिया गया।
एक-एक करके हर वाहनों की जांच की गई। वहीं, खुनुवां, अलीगढ़वा और ककरहवा बाॅर्डर पर भी जवान जांच करते हुए देखे गए। सुरक्षा एजेंसी के लोगों ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना जांच किए कोई भी व्यक्ति वस्तु सीमापार से आ जा नहीं रहा है।
