{"_id":"69481396531d0d9fda025166","slug":"bulldozers-were-run-on-nine-shops-built-on-government-land-sitapur-news-c-102-1-stp1003-146699-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सरकारी जमीन पर बनीं नौ दुकानों पर चलाया बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सरकारी जमीन पर बनीं नौ दुकानों पर चलाया बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन
बुलडोजर से ढहाया अवैध निर्माण।
विज्ञापन
परसेंडी (सीतापुर)। राजस्व अभिलेखों में सड़क व बंजर के नाम दर्ज जमीन पर प्रधान सहित दो लोगों द्वारा बनाई गईं नौ दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज करा दिया। अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले ग्रामीण को एक सप्ताह में कब्जा हटाने को कहा गया है।
मदनापुर गांव में गाटा संख्या 1054 राजस्व अभिलेखों में सड़क के रूप में तथा गाटा संख्या 976 ख बंजर में दर्ज है। गांव के मजरा हुसैनवापुर में स्थित इस जमीन पर प्रधान शान मोहम्मद द्वारा अवैध कब्जा कर सात दुकानें बना ली गई थीं।
रामेश्वर दयाल द्वारा दो दुकानें बनाकर व्यावसायिक कार्य किया जा रहा था। गांव के ही चिंताहरण पाल ने मकान बना रखा है। लहरपुर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व टीम रविवार को गांव पहुंची और सरकारी जमीन पर बनीं सभी नौ दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया। वहीं चिंताहरण पाल को एक सप्ताह में कब्जा हटाकर जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार ने बताया कि कब्जा की गई जमीन की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।
Trending Videos
मदनापुर गांव में गाटा संख्या 1054 राजस्व अभिलेखों में सड़क के रूप में तथा गाटा संख्या 976 ख बंजर में दर्ज है। गांव के मजरा हुसैनवापुर में स्थित इस जमीन पर प्रधान शान मोहम्मद द्वारा अवैध कब्जा कर सात दुकानें बना ली गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामेश्वर दयाल द्वारा दो दुकानें बनाकर व्यावसायिक कार्य किया जा रहा था। गांव के ही चिंताहरण पाल ने मकान बना रखा है। लहरपुर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व टीम रविवार को गांव पहुंची और सरकारी जमीन पर बनीं सभी नौ दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया। वहीं चिंताहरण पाल को एक सप्ताह में कब्जा हटाकर जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार ने बताया कि कब्जा की गई जमीन की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।
