{"_id":"694841a05d984b5fb50b21c4","slug":"protests-erupt-after-pregnant-womans-death-hospital-sealed-sitapur-news-c-102-1-slko1037-146707-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: प्रसूता की मौत के बाद प्रदर्शन, अस्पताल सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: प्रसूता की मौत के बाद प्रदर्शन, अस्पताल सील
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
अस्पताल को सील करते अधिकारी।
विज्ञापन
सांडा/सकरन। आयुष्मान अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता की रविवार भोर अधिक रक्तस्त्राव से मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार सुबह अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनाें से तहरीर ले ली है। खास बात यह है कि इस अस्पताल को सीएमओ के आदेश पर दो माह पूर्व सील कर कर दिया गया था। घटना के बाद इस अस्पताल को दोबारा सील किया गया।
बिसवां कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव निवासी शहनूर बानो (35) को शनिवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उनके पति इमरान रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें लेकर सांडा स्थित आयुष्मान अस्पताल पहुंचे। इमरान ने बताया कि अस्पताल में देर रात डॉ अभिषेक मिले। डॉक्टर ने कहा कि तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा। रात करीब 11 बजे ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद रक्तस्त्राव बंद नहीं हुआ।
इस पर डॉ अभिषेक ने प्रसूता को लखनऊ लेकर चलने की बात कही। परिजन डॉ अभिषेक के हिसाब से लखनऊ लेकर जाने को तैयार हो गए। इमरान ने बताया कि वह पत्नी शहनूर को लेकर लखनऊ गए। डॉ अभिषेक भी साथ गए। वहां रास्ते में शहनूर की अधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को एंबुलेंस से वापस लाये।
उन्होंने शव रखी एंबुलेंस को अस्पताल के सामने खड़ा कर दिया। इस दौरान डॉ अभिषेक व डॉ हिमांशु अस्पताल को बंदकर निकलने लगे। तब तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस टीम ने दोनों चिकित्सकों को हिरासत में ले लिया। इमरान ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, ऑपरेशन के बाद जन्मा नवजात स्वस्थ है।
Trending Videos
बिसवां कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव निवासी शहनूर बानो (35) को शनिवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उनके पति इमरान रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें लेकर सांडा स्थित आयुष्मान अस्पताल पहुंचे। इमरान ने बताया कि अस्पताल में देर रात डॉ अभिषेक मिले। डॉक्टर ने कहा कि तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा। रात करीब 11 बजे ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद रक्तस्त्राव बंद नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर डॉ अभिषेक ने प्रसूता को लखनऊ लेकर चलने की बात कही। परिजन डॉ अभिषेक के हिसाब से लखनऊ लेकर जाने को तैयार हो गए। इमरान ने बताया कि वह पत्नी शहनूर को लेकर लखनऊ गए। डॉ अभिषेक भी साथ गए। वहां रास्ते में शहनूर की अधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को एंबुलेंस से वापस लाये।
उन्होंने शव रखी एंबुलेंस को अस्पताल के सामने खड़ा कर दिया। इस दौरान डॉ अभिषेक व डॉ हिमांशु अस्पताल को बंदकर निकलने लगे। तब तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस टीम ने दोनों चिकित्सकों को हिरासत में ले लिया। इमरान ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, ऑपरेशन के बाद जन्मा नवजात स्वस्थ है।
