{"_id":"694840e4b2fb8225a20e01f4","slug":"hi-tech-roads-will-be-built-in-naimisharanya-sitapur-news-c-102-1-slko1037-146690-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: नैमिष में बनेंगी हाईटेक सड़कें, मिर्जापुर सैंड स्टोन से लगेंगी रेलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: नैमिष में बनेंगी हाईटेक सड़कें, मिर्जापुर सैंड स्टोन से लगेंगी रेलिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
जल्द अब ऐसा दिखेगा स्मार्ट परिपथ।
विज्ञापन
सीतापुर। नैमिष को अब 97.41 करोड़ रुपये की लागत से संवारा जाएगा। इस योजना का डीपीआर भी तैयार हो गया है। नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद की नियोजन व विकास समिति की पहली बैठक इसी सप्ताह प्रस्तावित है। इसमें विशेष रूप से एक स्मार्ट कॉरिडोर विकसित करने पर चर्चा होगी। इस कॉरिडोर में शामिल ललिता देवी मंदिर-चक्रतीर्थ- कालीपीठ- राजघाट मार्ग को भी एकरूपता के साथ संवारा जाएगा। इन सड़कों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता देने की योजना है।
डीपीआर के अनुसार ललिता देवी मंदिर से चक्रतीर्थ होकर राजघाट पहुंचने वाले 2100 मीटर मार्ग का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए 48.98 करोड़ का बजट अनुमानित है। साथ ही ललिता देवी मंदिर से काली पीठ चौक होकर राजघाट तक 1600 मीटर एकरूपता के साथ सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए 48.43 करोड़ का बजट अनुमानित है।
इन सड़कों के किनारों पर प्री कॉस्ट परफोरेटेड आरसीसी ड्रेन कवर स्थापित किए जाएंगे। दोनों किनारों पर रबर पेवर टाइल्स का एक फुटपाथ बनाया जाएगा। यह रबर पेवर का फुटपाथ आमतौर पर कंक्रीट की पक्की सड़क की तुलना में अधिक टिकाऊ होता है और लचीला भी। इससे दरार नहीं पड़ती। खासकर प्रतिकूल मौसम की स्थिति में यह खराब नहीं होती है।
इस सेक्शन में जगह-जगह हरियाली विकसित की जाएगी। इस परिपथ में 9.24 करोड़ रुपये की लागत से सभी मौसमों के लिए अनुकूल स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। बीच में कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। दोनों ओर मिर्जापुर सैंड स्टोन से खूबसूरत रेलिंग बनाई जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
डीपीआर के अनुसार ललिता देवी मंदिर से चक्रतीर्थ होकर राजघाट पहुंचने वाले 2100 मीटर मार्ग का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए 48.98 करोड़ का बजट अनुमानित है। साथ ही ललिता देवी मंदिर से काली पीठ चौक होकर राजघाट तक 1600 मीटर एकरूपता के साथ सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए 48.43 करोड़ का बजट अनुमानित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सड़कों के किनारों पर प्री कॉस्ट परफोरेटेड आरसीसी ड्रेन कवर स्थापित किए जाएंगे। दोनों किनारों पर रबर पेवर टाइल्स का एक फुटपाथ बनाया जाएगा। यह रबर पेवर का फुटपाथ आमतौर पर कंक्रीट की पक्की सड़क की तुलना में अधिक टिकाऊ होता है और लचीला भी। इससे दरार नहीं पड़ती। खासकर प्रतिकूल मौसम की स्थिति में यह खराब नहीं होती है।
इस सेक्शन में जगह-जगह हरियाली विकसित की जाएगी। इस परिपथ में 9.24 करोड़ रुपये की लागत से सभी मौसमों के लिए अनुकूल स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। बीच में कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। दोनों ओर मिर्जापुर सैंड स्टोन से खूबसूरत रेलिंग बनाई जाएगी। (संवाद)
