{"_id":"69483f97c8bebb311204bbe4","slug":"jaggery-and-mustard-oil-started-reaching-cow-shelters-sitapur-news-c-102-1-slko1037-146700-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गोशालाओं में पहुंचने लगा गुड़ व सरसों का तेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गोशालाओं में पहुंचने लगा गुड़ व सरसों का तेल
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सकरन। जिले की गोशालाओं में गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने गुड़ व सरसों का तेल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। डीएम डॉ. राजा गणपति आर के निर्देश पर सकरन में 11 गोशालाओं के लिए एक हजार किलो गुड़ व 500 लीटर सरसों का तेल मंगवाया गया है।
सकरन की ग्राम पंचायत किरतापुर, देवतापुर, मानपुर सिकरी, सुमरावां, सकरन खुर्द, बगहा ढाक,महाराजनगर,कालिमापुर व अन्य में 11 गोशालाएं संचालित हैं। गोशाला में मौजूद गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए गोशालाओं में गुड़ और तेल मंगाया गया है। गोवंश को गुड़ और सरसों का तेल निर्धारित अवधि पर खिलाया जाएगा। बीडीओ श्रीश गुप्ता ने बताया कि गोवंश को इनका सेवन कराया जाएगा। इससे उन्हें सर्दी से बचाया जा सकेगा। अत्यधिक ठंड पड़ने पर अलाव और तिरपाल के बाद भी गोवंश ठिठुरते रहते हैं। इससे बचाव के लिए गुड़ और तेल की व्यवस्था की गई है। पूरे ब्लॉक क्षेत्र की गोशाला में करीब एक हजार किलो गुड़ और 500 लीटर सरसों का तेल मंगवाया गया है। प्रतिदिन मानक के अनुसार गोवंशों को खिलाया जाएगा।
Trending Videos
सकरन की ग्राम पंचायत किरतापुर, देवतापुर, मानपुर सिकरी, सुमरावां, सकरन खुर्द, बगहा ढाक,महाराजनगर,कालिमापुर व अन्य में 11 गोशालाएं संचालित हैं। गोशाला में मौजूद गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए गोशालाओं में गुड़ और तेल मंगाया गया है। गोवंश को गुड़ और सरसों का तेल निर्धारित अवधि पर खिलाया जाएगा। बीडीओ श्रीश गुप्ता ने बताया कि गोवंश को इनका सेवन कराया जाएगा। इससे उन्हें सर्दी से बचाया जा सकेगा। अत्यधिक ठंड पड़ने पर अलाव और तिरपाल के बाद भी गोवंश ठिठुरते रहते हैं। इससे बचाव के लिए गुड़ और तेल की व्यवस्था की गई है। पूरे ब्लॉक क्षेत्र की गोशाला में करीब एक हजार किलो गुड़ और 500 लीटर सरसों का तेल मंगवाया गया है। प्रतिदिन मानक के अनुसार गोवंशों को खिलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
