{"_id":"6951793d3fb3cda5d1003745","slug":"encroachment-removed-from-machhrehta-road-sitapur-news-c-102-1-stp1003-147161-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मछरेहटा रोड से हटाया गया अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मछरेहटा रोड से हटाया गया अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
अतिक्रमण हटाती टीम।
विज्ञापन
खैराबाद (सीतापुर)। दुकानों के आगे पड़े टिन शेड को प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया। दुकानदारों ने प्रशासन पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। तहसीलदार अतुलसेन सिंह राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ रविवार दोपहर मछरेहटा मार्ग पर पहुंचे। यहां दुकानदारों द्वारा टिन शेड डालकर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया।
तहसीलदार अतुलसेन सिंह ने बताया कि मछरेहटा-नैमिषारण्य मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों से कहा गया था। इसके बावजूद कई दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। दुकानदारों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है प्रशासन ने अनुचित कार्रवाई कर दुकानदारों का लाखों का नुकसान कर दिया।
जायसवाल मिष्ठान भंडार के संचालक सुरेंद्र जायसवाल व प्रमोद शुक्ला, डॉ. संजीव श्रीवास्तव, तौकीर अहमद, सत्यम पाल, राकेश मिश्र, रामप्रसाद राजपूत आदि दुकानदारों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले नाले तक अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। इसके बावजूद प्रशासन ने गलत तरीके से लाखों का नुकसान किया है।
Trending Videos
तहसीलदार अतुलसेन सिंह ने बताया कि मछरेहटा-नैमिषारण्य मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों से कहा गया था। इसके बावजूद कई दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। दुकानदारों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है प्रशासन ने अनुचित कार्रवाई कर दुकानदारों का लाखों का नुकसान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जायसवाल मिष्ठान भंडार के संचालक सुरेंद्र जायसवाल व प्रमोद शुक्ला, डॉ. संजीव श्रीवास्तव, तौकीर अहमद, सत्यम पाल, राकेश मिश्र, रामप्रसाद राजपूत आदि दुकानदारों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले नाले तक अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। इसके बावजूद प्रशासन ने गलत तरीके से लाखों का नुकसान किया है।
