सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sitapur News ›   Five bighas of crops submerged due to cutting of the minor track

Sitapur News: माइनर की पटरी कटने से पांच बीघा फसल जलमग्न

संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Updated Sun, 21 Dec 2025 09:03 PM IST
विज्ञापन
Five bighas of crops submerged due to cutting of the minor track
माइनर का भरा पानी।
विज्ञापन
महमूदाबाद (सीतापुर)। शारदा सहायक प्रखंड की माइनर शनिवार देर रात फिर कट गई। बन्नी से रामपुर मथुरा मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क पर बनी पुलिया के पास माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त होने से पानी खेतों में भरने लगा। करीब पांच बीघा फसलें जलमग्न हो गईं। रविवार सुबह सिंचाई विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त पटरी दुरुस्त करा दी।
Trending Videos

बिसवां रजबहा से निकली महमूदाबाद माइनर की पटरी शनिवार देर रात बन्नी से रामपुर मथुरा मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क पर बनी पुलिया के पास क्षतिग्रस्त हो गई। माइनर का पानी आसपास के इलाके में फैल गया। यहां आबादी क्षेत्र न होने से कोई नुकसान नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

यहां से महज 200 मीटर दूर भी माइनर की पटरी कट गई। यहां से पानी विनोद के गेहूं के खेत, छोटेलाल के आलू के खेत में भरने लगा। करीब पांच बीघा फसलें जलमग्न हो गईं। इसके साथ ही रास्ते पर पानी भर गया, जिससे आवागमन में लोगों को समस्या उठानी पड़ी।
माइनर की पटरी कटने की सूचना पर सिंचाई विभाग की टीम रविवार सुबह मौके पर पहुंची और जेसीबी से क्षतिग्रस्त हिस्सों को मिट्टी डालकर दुरुस्त कर दिया। बन्नी के महेंद्र ने बताया कि सही तरीके से सिल्ट सफाई न होने पर बहाव सुचारु नहीं हो पाता है। इससे जहां पटरी कमजोर होती है पानी के दबाव से क्षतिग्रस्त हो जाती है।


नहर व माइनर कटे तो इन नंबरों पर दें सूचना
सिंचाई विभाग की ओर से क्षेत्रवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। खैराबाद, हरगांव, परसेंडी, बिसवां, सकरन, महमूदाबाद, पहला व लहरपुर क्षेत्र में नहर कटने पर सहायक अभियंता ऋत्विक मिश्रा के मोबाइल नंबर 7905605166 व 7733956731 पर तथा महोली, एलिया, पिसावां, मिश्रिख व मछरेहटा क्षेत्र में नहर कटने पर सहायक अभियंता अंकित कुशवाहा के मोबाइल नंबर 8318598183 और सिधौली, गोंदलामऊ व कसमंडा क्षेत्र में नहर कटने पर सहायक अभियंता तरुण त्रिवेदी के मोबाइल नंबर 8800168091 पर सूचना दी जा सकती है।


अधिशासी अभियंता ने नहरों का किया निरीक्षण
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल पोरवाल नहरों के सुचारू संचालन के लिए रविवार को फील्ड पर निकले। इस दौरान खैराबाद रजबहा, गुजरा स्केप, बड़ागांव रजबहा, रिखौना माइनर आदि का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि किसानों से नहर द्वारा की जा रही सिंचाई एवं सुगम संचालन को लेकर वार्ता की गई। नहर व माइनर कटने पर तत्काल विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया है। विभागीय कर्मचारियों को नहरों की लगातार पेट्रोलिंग एवं आवश्यक कार्यों को कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed