{"_id":"6931d3a6d84b53358a070eae","slug":"notice-to-the-headmaster-for-getting-bad-food-sitapur-news-c-102-1-slko1053-145530-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: खराब भोजन मिलने पर प्रधानाध्यापक को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: खराब भोजन मिलने पर प्रधानाध्यापक को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को लहरपुर व बेहटा विकासखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। इस पर दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए ने लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय किशनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलरिया, कंपोजिट विद्यालय पोगलीपुर, प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर का निरीक्षण किया। इसी तरह बेहटा के कंपोजिट विद्यालय मिदनियां को देखा। मिदनिया व पोगलीपुर में भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनवाया जा रहा था। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। (संवाद)
Trending Videos
बीएसए ने लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय किशनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलरिया, कंपोजिट विद्यालय पोगलीपुर, प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर का निरीक्षण किया। इसी तरह बेहटा के कंपोजिट विद्यालय मिदनियां को देखा। मिदनिया व पोगलीपुर में भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनवाया जा रहा था। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन