{"_id":"6931d4d31e5fc12c9f0059a2","slug":"send-gps-enabled-photographs-for-project-inspection-sitapur-news-c-102-1-slko1052-145537-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: परियोजनाओं की जांच के लिए भेजंे जीपीएस युक्त फोटोग्राफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: परियोजनाओं की जांच के लिए भेजंे जीपीएस युक्त फोटोग्राफ
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यों में तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि आवंटित परियोजनाओं की पूरी शुद्धता के साथ गहन जांच कर तकनीकी परीक्षण भी कराया जाए।
उन्होंने कहा कि रिस्टोरेशन कार्यों की गुणवत्ता की जांच गहनता पूर्वक की जाए। सभी अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें और निरीक्षण के जीपीएस युक्त फोटोग्राफ और कार्यों के फोटोग्राफ सहित निरीक्षण आख्या प्रस्तुत की जाए।
कहा कि जांच के समय स्थानीय नागरिकों से भी फीडबैक भी लिया जाए। जलापूर्ति की स्थिति, पाइप लाइन बिछवानें की स्थिति, फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन की भी समस्त परियोजनाओं में जांच की जाए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि रिस्टोरेशन कार्यों की गुणवत्ता की जांच गहनता पूर्वक की जाए। सभी अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें और निरीक्षण के जीपीएस युक्त फोटोग्राफ और कार्यों के फोटोग्राफ सहित निरीक्षण आख्या प्रस्तुत की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि जांच के समय स्थानीय नागरिकों से भी फीडबैक भी लिया जाए। जलापूर्ति की स्थिति, पाइप लाइन बिछवानें की स्थिति, फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन की भी समस्त परियोजनाओं में जांच की जाए।