{"_id":"6931d456b30a6ef21809efb0","slug":"weighing-stopped-due-to-refusal-to-pay-unloading-charges-farmers-upset-sitapur-news-c-102-1-stp1003-145505-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: उतराई देने से मना करने पर तौल बंद, किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: उतराई देने से मना करने पर तौल बंद, किसान परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सकरन। गन्ना उतराई देने से मना करने पर खरीद केंद्र पर दो दिनों से किसानों के गन्ने की तौल बंद पड़ी है। तौल के लिए पहुंची ट्रॉलियों से उतराई न होने के कारण पूरे रूट पर वाहनों की लंबी कतार लगने से राहगीरों को जाम की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इससे परेशान किसानों ने तौल का काम शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की है।
इस संबंध में गन्ना विकास अधिकारी दि किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद, प्रभात सिंह ने बताया कि तौल बंद होने की सूचना मिली है। सहालग के कारण जो मजदूर गन्ना उतार रहे थे, वह चले गए हैं। जल्द ही दूसरे मजदूर लगाकर तौल शुरू कराई जाएगी। गन्ना मिल का क्रय केंद्र महमूदाबाद में है। किसानों का आरोप है कि कांटा इंचार्ज द्वारा किसानों से उतराई के नाम पर प्रति ट्राली 150 रुपये की वसूली की जा रही थी। बुधवार को किसानों ने उतराई देने से मना कर दिया तो केंद्र पर तौल बंद कर दी गई। तौल न होने से ट्रॉलियो में लदा गन्ना सूख रहा है। किसान सचिन दीक्षित ने बताया गन्ना उतराई के नाम पर 150 से 160 तक की वसूली की जाती है, विरोध किया गया तो कांटा इंचार्ज ने तौल बंद कर दी।
किसान राकेश मौर्य ने बताया कि तौल बंद होने की जानकारी देने के लिए मिल अधिकारियों को फोन किया तो फोन नहीं उठा। किसान रामसनेही ने बताया दो दिन से ट्रालियां गन्ना सेंटर पर खड़ी हैं, गन्ना सूख रहा है लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है। किसान रामलाल बारी, रमेश मौर्या, हलधर तिवारी, श्रीकेशन, ईश्वरदीन, विनोद आदि ने गन्ना तौल शुरू किए जाने की मांग की है।
Trending Videos
इस संबंध में गन्ना विकास अधिकारी दि किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद, प्रभात सिंह ने बताया कि तौल बंद होने की सूचना मिली है। सहालग के कारण जो मजदूर गन्ना उतार रहे थे, वह चले गए हैं। जल्द ही दूसरे मजदूर लगाकर तौल शुरू कराई जाएगी। गन्ना मिल का क्रय केंद्र महमूदाबाद में है। किसानों का आरोप है कि कांटा इंचार्ज द्वारा किसानों से उतराई के नाम पर प्रति ट्राली 150 रुपये की वसूली की जा रही थी। बुधवार को किसानों ने उतराई देने से मना कर दिया तो केंद्र पर तौल बंद कर दी गई। तौल न होने से ट्रॉलियो में लदा गन्ना सूख रहा है। किसान सचिन दीक्षित ने बताया गन्ना उतराई के नाम पर 150 से 160 तक की वसूली की जाती है, विरोध किया गया तो कांटा इंचार्ज ने तौल बंद कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान राकेश मौर्य ने बताया कि तौल बंद होने की जानकारी देने के लिए मिल अधिकारियों को फोन किया तो फोन नहीं उठा। किसान रामसनेही ने बताया दो दिन से ट्रालियां गन्ना सेंटर पर खड़ी हैं, गन्ना सूख रहा है लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है। किसान रामलाल बारी, रमेश मौर्या, हलधर तिवारी, श्रीकेशन, ईश्वरदीन, विनोद आदि ने गन्ना तौल शुरू किए जाने की मांग की है।