{"_id":"6931d59a95cb1274780b31b4","slug":"paddy-procurement-stalled-at-fci-procurement-centre-sitapur-news-c-315-slko1012-153251-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: एफसीआई के क्रय केंद्र पर धान खरीद ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: एफसीआई के क्रय केंद्र पर धान खरीद ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटवाधाम। दरियाबाद ब्लॉक के खजुरी स्थित भारतीय खाद्य निगम के धान क्रय केंद्र पर पहले से खरीदे गए धान की उठान न होने के कारण खरीद पूरी तरह से ठप हो गई है। किसानों को बड़ी राहत देने के लिए यह केंद्र खोला गया था, लेकिन अब खरीद रुक जाने से किसान मुश्किल में हैं।
केंद्र पर अभी तक मात्र 12 सौ क्विंटल धान की खरीद हो पाई है। यह सारा धान टीन शेड के नीचे डंप पड़ा है और अब क्रय केंद्र पर धान रखने की जगह नहीं बची है। धान की तौल कराने के लिए किसान लगातार केंद्र के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खरीद शुरू नहीं हो पा रही है। क्रय केंद्र के एसके पांडेय ने बताया कि खरीदे गए धान की उठान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
केंद्र पर अभी तक मात्र 12 सौ क्विंटल धान की खरीद हो पाई है। यह सारा धान टीन शेड के नीचे डंप पड़ा है और अब क्रय केंद्र पर धान रखने की जगह नहीं बची है। धान की तौल कराने के लिए किसान लगातार केंद्र के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खरीद शुरू नहीं हो पा रही है। क्रय केंद्र के एसके पांडेय ने बताया कि खरीदे गए धान की उठान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन