{"_id":"696e7c49a1ee29c74405ad84","slug":"pre-board-exams-begin-with-model-question-papers-sitapur-news-c-102-1-slko1053-148547-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मॉडल प्रश्न पत्र के साथ शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मॉडल प्रश्न पत्र के साथ शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से विभिन्न विद्यालयों में शुरू हुई। एक सप्ताह तक चलने वाली परीक्षाओं में बच्चों को दिए जाने वाले प्रश्नपत्र का मॉडल बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र की तरह रखा गया है। बोर्ड ने यह प्रश्नपत्र पिछले वर्ष रिजर्व रखे थे। ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा का अभ्यास बेहतर तरह से हो सके। उजागर लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र पांडे ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यालय स्तर पर सचल दल गठित कर जांच पड़ताल भी कराई गई।
बोर्ड परीक्षा की तरह के माहौल का अहसास कराने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा में आए हाई स्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को भी सीट प्लान के साथ बैठाया गया। इस दौरान उन्हें प्रश्न पत्र का जवाब निर्धारित समय में टाइम मैनेजमेंट के साथ देने के बारे में भी प्रेरित किया गया ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी अमित त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, आलोक वर्मा, डॉक्टर कामना शुक्ला, जगदीश प्रसाद यादव, महेश नारायण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बोर्ड परीक्षा की तरह के माहौल का अहसास कराने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा में आए हाई स्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को भी सीट प्लान के साथ बैठाया गया। इस दौरान उन्हें प्रश्न पत्र का जवाब निर्धारित समय में टाइम मैनेजमेंट के साथ देने के बारे में भी प्रेरित किया गया ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी अमित त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, आलोक वर्मा, डॉक्टर कामना शुक्ला, जगदीश प्रसाद यादव, महेश नारायण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
