सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sitapur News ›   Road widening work in limbo, traffic difficult

Sitapur News: सड़क चौड़ीकरण का काम अधर में, आवागमन दुश्वार

संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Updated Tue, 20 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
Road widening work in limbo, traffic difficult
विज्ञापन
मास्टरबाग । कंदुनी से रामपुर कला मार्ग पर 2200 मीटर सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य बीच में अटका है। इसके लिए डेढ़ करोड़ की बजट राशि मंजूर होने के बाद वर्ष 2025 में शुरू हुआ निर्माण कार्य महज सात सौ मीटर बनने के बाद से बंद पड़ा है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक ने निर्माण के नाम पर पत्थर व बजरी डालने के बाद काम बंद कर दिया। इसके चलते बदहाल सड़क पर लोगों का आवागमन दुश्वार बना है।
Trending Videos

बनाई गई सड़क की गिट्टियां भी अब उखड़ने लगी हैं। सड़क पर डाला गया पत्थर व उखड़ रही गिट्टियां राहगीरों को चोटिल बना रहे हैं। ग्रामीण राजेश ने बताया कि इस सड़क पर पलिया, कंदुनी, जलालपुर, कौराशा, पुरषोत्तमपुर समेत 12 से ज्यादा गांवों के ग्रामीण आवागमन करते हैं। बजट स्वीकृत होने के बाद भी बीते एक साल से सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। 700 मीटर तक जो सड़क बनवाई भी गई, उसमें भी मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्षेत्रीय निवासी जितेन्द्र भार्गव ने बताया कि सड़क पर पत्थर डाल कर छोड़ देने से आए दिन बाइक व साइकिल सवार फिसलकर गिरने से घायल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी इस मार्ग पर स्थित कई विद्यालयों के स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने व छुट्टी के बाद वापस लौटने में काफी परेशानी उठाना पड़ती है। क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराते हुए सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण सड़क निर्माण रोका गया था। मौसम सामान्य होने पर तय माननको के अनुसार जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed