{"_id":"696e7bfeb71ae1617008b674","slug":"road-widening-work-in-limbo-traffic-difficult-sitapur-news-c-102-1-stp1002-148556-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सड़क चौड़ीकरण का काम अधर में, आवागमन दुश्वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सड़क चौड़ीकरण का काम अधर में, आवागमन दुश्वार
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मास्टरबाग । कंदुनी से रामपुर कला मार्ग पर 2200 मीटर सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य बीच में अटका है। इसके लिए डेढ़ करोड़ की बजट राशि मंजूर होने के बाद वर्ष 2025 में शुरू हुआ निर्माण कार्य महज सात सौ मीटर बनने के बाद से बंद पड़ा है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक ने निर्माण के नाम पर पत्थर व बजरी डालने के बाद काम बंद कर दिया। इसके चलते बदहाल सड़क पर लोगों का आवागमन दुश्वार बना है।
बनाई गई सड़क की गिट्टियां भी अब उखड़ने लगी हैं। सड़क पर डाला गया पत्थर व उखड़ रही गिट्टियां राहगीरों को चोटिल बना रहे हैं। ग्रामीण राजेश ने बताया कि इस सड़क पर पलिया, कंदुनी, जलालपुर, कौराशा, पुरषोत्तमपुर समेत 12 से ज्यादा गांवों के ग्रामीण आवागमन करते हैं। बजट स्वीकृत होने के बाद भी बीते एक साल से सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। 700 मीटर तक जो सड़क बनवाई भी गई, उसमें भी मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई है।
क्षेत्रीय निवासी जितेन्द्र भार्गव ने बताया कि सड़क पर पत्थर डाल कर छोड़ देने से आए दिन बाइक व साइकिल सवार फिसलकर गिरने से घायल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी इस मार्ग पर स्थित कई विद्यालयों के स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने व छुट्टी के बाद वापस लौटने में काफी परेशानी उठाना पड़ती है। क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराते हुए सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण सड़क निर्माण रोका गया था। मौसम सामान्य होने पर तय माननको के अनुसार जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
Trending Videos
बनाई गई सड़क की गिट्टियां भी अब उखड़ने लगी हैं। सड़क पर डाला गया पत्थर व उखड़ रही गिट्टियां राहगीरों को चोटिल बना रहे हैं। ग्रामीण राजेश ने बताया कि इस सड़क पर पलिया, कंदुनी, जलालपुर, कौराशा, पुरषोत्तमपुर समेत 12 से ज्यादा गांवों के ग्रामीण आवागमन करते हैं। बजट स्वीकृत होने के बाद भी बीते एक साल से सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। 700 मीटर तक जो सड़क बनवाई भी गई, उसमें भी मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय निवासी जितेन्द्र भार्गव ने बताया कि सड़क पर पत्थर डाल कर छोड़ देने से आए दिन बाइक व साइकिल सवार फिसलकर गिरने से घायल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी इस मार्ग पर स्थित कई विद्यालयों के स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने व छुट्टी के बाद वापस लौटने में काफी परेशानी उठाना पड़ती है। क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराते हुए सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण सड़क निर्माण रोका गया था। मौसम सामान्य होने पर तय माननको के अनुसार जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
