{"_id":"696e7d4c562af9d4f40554c4","slug":"the-countdown-for-religious-fanatics-has-begun-sitapur-news-c-102-1-stp1001-148583-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: धार्मिक उन्माद करने वालों की उल्टी गिनती शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: धार्मिक उन्माद करने वालों की उल्टी गिनती शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। सेवता क्षेत्र के मोइया गांव में संविधान बचाओं संवाद कार्यक्रम के तहत एक जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें हिस्सेदारी करते हुए मुख्य अतिथि सांसद राकेश राठौर ने कहा कि सेवता विधान सभा क्षेत्र को जातीय विद्वेष, धार्मिक उन्माद और उत्पात की राजनीति का केंद्र बनाने वाले तानाशाहो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 24 जनवरी का संविधान बचाओ संवाद इसका प्रस्थान बिंदु बनेगा।
उन्होंने कहा कि देश गहरे राजनीतिक संकट से गुजर रहा है और राहुल गांधी ही आज के गांधी है। उनके नेतृत्व में ही इस राजनीतिक संकट को हल निकलेगा। बृजबिहारी ने कहा कि भाजपा गुजरात के बाद सेवता को साम्प्रदायिक उन्माद और उत्पात की राजनीति का केंद्र बनाना चाहते है। इससे पूर्व सांसद राकेश राठौर मंगू चौराहा पर स्वागत किया गया। वहीं भागूपुरवा, धनावा और कलिमापुर में आयोजित जन सभाओं को भी संबोधित किया। (संवाद)
Trending Videos
उन्होंने कहा कि देश गहरे राजनीतिक संकट से गुजर रहा है और राहुल गांधी ही आज के गांधी है। उनके नेतृत्व में ही इस राजनीतिक संकट को हल निकलेगा। बृजबिहारी ने कहा कि भाजपा गुजरात के बाद सेवता को साम्प्रदायिक उन्माद और उत्पात की राजनीति का केंद्र बनाना चाहते है। इससे पूर्व सांसद राकेश राठौर मंगू चौराहा पर स्वागत किया गया। वहीं भागूपुरवा, धनावा और कलिमापुर में आयोजित जन सभाओं को भी संबोधित किया। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
