{"_id":"696e7cc08096634c36062f94","slug":"water-entered-20-houses-due-to-minor-overflow-sitapur-news-c-102-1-stp1003-148566-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: माइनर ओवरफ्लो होने से 20 घरों में घुसा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: माइनर ओवरफ्लो होने से 20 घरों में घुसा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिधौली । खीरी ब्रांच से निकली कठवा माइनर के शीतलपुर गांव के निकट ओवरफ्लो होने से गांव के किनारे बने करीब 20 घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब दो बजे अचानक रोहित यादव, लाला मिस्त्री, दौलत, गुड्डू, रामस्वरूप, बाबू और देशराज के घरों में नहर का पानी घुसने से राशन, कपड़े समेत घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा।
किसान राघवेंद्र का कहना है कि यह घटना कोई नई नहीं है। इससे पहले गत चार जनवरी को भी कठवा माइनर कट गई थी, जिससे किसानों की करीब 80 बीघा फसल को नुकसान हुआ था। पखवारे भर में दूसरी बार माइनर के पानी से नुकसान होने पर किसानों और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर विभाग द्वारा माइनर की मरम्मत और निगरानी नहीं किए जाने से ऐसा हो रहा है। एसडीओ तरुण त्रिवेदी ने बताया कि माइनर शीतलपुर गांव तक है अगर किसान अपनी जमीन देंगे तो माइनर को चिल्का चांदी झील में गिरा दिया जाएगा। तब यह समस्या नहीं होगी। (संवाद)
Trending Videos
किसान राघवेंद्र का कहना है कि यह घटना कोई नई नहीं है। इससे पहले गत चार जनवरी को भी कठवा माइनर कट गई थी, जिससे किसानों की करीब 80 बीघा फसल को नुकसान हुआ था। पखवारे भर में दूसरी बार माइनर के पानी से नुकसान होने पर किसानों और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर विभाग द्वारा माइनर की मरम्मत और निगरानी नहीं किए जाने से ऐसा हो रहा है। एसडीओ तरुण त्रिवेदी ने बताया कि माइनर शीतलपुर गांव तक है अगर किसान अपनी जमीन देंगे तो माइनर को चिल्का चांदी झील में गिरा दिया जाएगा। तब यह समस्या नहीं होगी। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
