{"_id":"694813ea754bd82257025914","slug":"shivgarh-team-dominates-hockey-tournament-sitapur-news-c-102-1-slko1037-146748-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: हॉकी टूर्नामेंट में शिवगढ़ टीम का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: हॉकी टूर्नामेंट में शिवगढ़ टीम का दबदबा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिसवां। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रहमान अलैह के सालाना उर्स व मेले में रविवार को प्रादेशिक हाॅकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ओलंपियन हाॅकी खिलाड़ी दानिश मुजतबा ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पक्षी उड़ाकर व हाॅकी खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच लखीमपुर क्लब व हरदोई क्लब के बीच खेला गया। हरदोई की टीम ने एक गोल किया, जबकि लखीमपुर की टीम ने चार गोल मारकर मैच जीत लिया। इसके बाद दूसरा मैच सीतापुर क्लब व शिवगढ़ क्लब की टीम की बीच खेला गया। इस मैच में शिवगढ़ की टीम ने 3 गोल किए, जबकि सीतापुर की टीम गोल नहीं कर सकी। यह मैच शिवगढ़ टीम ने आसानी से जीत लिया।
Trending Videos
इस टूर्नामेंट का पहला मैच लखीमपुर क्लब व हरदोई क्लब के बीच खेला गया। हरदोई की टीम ने एक गोल किया, जबकि लखीमपुर की टीम ने चार गोल मारकर मैच जीत लिया। इसके बाद दूसरा मैच सीतापुर क्लब व शिवगढ़ क्लब की टीम की बीच खेला गया। इस मैच में शिवगढ़ की टीम ने 3 गोल किए, जबकि सीतापुर की टीम गोल नहीं कर सकी। यह मैच शिवगढ़ टीम ने आसानी से जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
