{"_id":"692ca06f7c2ebdca7f06befd","slug":"branch-manager-commits-fraud-fir-lodged-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-138154-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: ब्रांच मैनेजर ने की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: ब्रांच मैनेजर ने की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। इलाहाबाद-इंडियन बैंक की चुर्क शाखा में केसीसी की रकम चुकता के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है। पीड़ित किसान को दो वर्ष बाद इसकी जानकारी हुई। अदालत के हस्तक्षेप पर राॅबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुसही गांव के रहने वाले रंजन कुमार भारती के मुताबिक वह इलाहाबाद इंडियन बैंक शाखा चुर्क का खाताधारक है। उसने बैंक से केसीसी बनवाया था। उसका 90 हजार बकाया था जिसे चुकता करने के लिए 18 मई 2022 को बैंक पहुंचा तो तत्कालीन शाखा प्रबंधक बिहार के रोहतास निवासी गौतम कुमार सिंह मिले।
खाते में 90 हजार जमा करने के बाद उसने लोन का खाता बंद करने के लिए कहा। इसके एवज में मैनेजर ने कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए और कहा कि खाता बंद हो गया। दो साल बाद वह अपनी जमीन की खतौनी निकलवाने गया तो पता चला कि अभी भी उस पर बैंक का केसीसी ऋण बना हुआ है।
बैंक जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि उसके नाम 95 हजार का नया लोन स्वीकृत कर 90 हजार निकाल लिया गया है। संबंधित बैंक प्रबंधक से उसने बात भी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मजबूरन उसे मय ब्याज कुल एक लाख बीस हजार रुपये जमा करने पड़े तब उसका ऋण खाता बंद किया गया। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि लगाए गए आरोपों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
मुसही गांव के रहने वाले रंजन कुमार भारती के मुताबिक वह इलाहाबाद इंडियन बैंक शाखा चुर्क का खाताधारक है। उसने बैंक से केसीसी बनवाया था। उसका 90 हजार बकाया था जिसे चुकता करने के लिए 18 मई 2022 को बैंक पहुंचा तो तत्कालीन शाखा प्रबंधक बिहार के रोहतास निवासी गौतम कुमार सिंह मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाते में 90 हजार जमा करने के बाद उसने लोन का खाता बंद करने के लिए कहा। इसके एवज में मैनेजर ने कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए और कहा कि खाता बंद हो गया। दो साल बाद वह अपनी जमीन की खतौनी निकलवाने गया तो पता चला कि अभी भी उस पर बैंक का केसीसी ऋण बना हुआ है।
बैंक जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि उसके नाम 95 हजार का नया लोन स्वीकृत कर 90 हजार निकाल लिया गया है। संबंधित बैंक प्रबंधक से उसने बात भी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मजबूरन उसे मय ब्याज कुल एक लाख बीस हजार रुपये जमा करने पड़े तब उसका ऋण खाता बंद किया गया। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि लगाए गए आरोपों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।