{"_id":"692ca017b82a63f9e001b579","slug":"when-no-one-listened-to-their-grievances-the-villagers-started-building-the-road-themselves-sonbhadra-news-c-194-1-son1003-138140-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: किसी ने नहीं सुनी पीड़ा तो खुद सड़क बनवाने लगे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: किसी ने नहीं सुनी पीड़ा तो खुद सड़क बनवाने लगे ग्रामीण
विज्ञापन
कुलडोमरी ग्राम पंचायत के खोड़िया-बिरनबहरा मार्ग पर मिट्टी डलवाते ग्रामीण। स्रोत ग्रामीण
- फोटो : 1
विज्ञापन
अनपरा। सरकारी तंत्र की नाकामी को आइना दिखाते हुए कुलडोमरी ग्राम पंचायत के खोड़िया टोला के लोगों ने रविवार को खुद सड़क बनाने की पहल की। आजादी के सात दशक बाद भी सड़क के अभाव में गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंचती। जनप्रतिनिधियों और अफसरों से गुहार लगाते थक चुके।
म्योरपुर ब्लॉक के कुलडोमरी ग्राम पंचायत के खोड़िया टोला निवासी सुचेंद्र पाल, विजय पाल, संजय कुमार, झूलन पाल, अजय पाल, मनोहर पाल, राजकुमार पटेल, राजदेव पटेल, रामजनम पटेल ने बताया कि हम लोगो का टोला बिरनबहरा टोला में सिदहवा से खजुरा होते हुए जोगेंद्रा ग्राम पंचायत जाने वाली मुख्य मार्ग से जुड़ता है।
टोले में आने के लिए दो दो किलोमीटर के सड़क निर्माण करीब दो दशक पूर्व मनरेगा से हुआ था, लेकिन बारिश के कारण यहां सड़क कटते चली गई और अब सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण हम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।
बारिश के दिनों में तो हम लोगों का शहर से संपर्क ही टूट जाता है। गड्ढेदार सड़क के कारण हम लोगों के टोले में एंबुलेंस तक नहीं आ पाती है। हम लोग मरीजों को चारपाई पर लेकर बिरनबहरा तक पैदल लेकर जाते हैं। पक्की सड़क की मांग को लेकर हम सभी ग्रामीण ग्राम प्रधान से लेकर विधायक, सांसद, पीडब्ल्यूडी और डीएम कार्यालय के चक्कर लगाते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है।
हम लोगों के टोले में आने के लिए कहीं से भी पक्की सड़क नहीं है। इसलिए हम लोगों ने आपस में चंदा कर सड़क के गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम शुरू किया है।
Trending Videos
म्योरपुर ब्लॉक के कुलडोमरी ग्राम पंचायत के खोड़िया टोला निवासी सुचेंद्र पाल, विजय पाल, संजय कुमार, झूलन पाल, अजय पाल, मनोहर पाल, राजकुमार पटेल, राजदेव पटेल, रामजनम पटेल ने बताया कि हम लोगो का टोला बिरनबहरा टोला में सिदहवा से खजुरा होते हुए जोगेंद्रा ग्राम पंचायत जाने वाली मुख्य मार्ग से जुड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टोले में आने के लिए दो दो किलोमीटर के सड़क निर्माण करीब दो दशक पूर्व मनरेगा से हुआ था, लेकिन बारिश के कारण यहां सड़क कटते चली गई और अब सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण हम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।
बारिश के दिनों में तो हम लोगों का शहर से संपर्क ही टूट जाता है। गड्ढेदार सड़क के कारण हम लोगों के टोले में एंबुलेंस तक नहीं आ पाती है। हम लोग मरीजों को चारपाई पर लेकर बिरनबहरा तक पैदल लेकर जाते हैं। पक्की सड़क की मांग को लेकर हम सभी ग्रामीण ग्राम प्रधान से लेकर विधायक, सांसद, पीडब्ल्यूडी और डीएम कार्यालय के चक्कर लगाते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है।
हम लोगों के टोले में आने के लिए कहीं से भी पक्की सड़क नहीं है। इसलिए हम लोगों ने आपस में चंदा कर सड़क के गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम शुरू किया है।