{"_id":"692ca08d10494b8ae40cc052","slug":"retired-employee-cheated-of-rs-22-lakh-fir-lodged-against-three-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-138158-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सेवानिवृत्त कर्मी से 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सेवानिवृत्त कर्मी से 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। राॅबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्मी से 22 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप है कि ठेके पर खेती के लिए जमीन ली गई और फिर ट्रैक्टर-कृषि उपकरणों की खरीद के नाम पर लाखों की रकम हासिल कर लिया। दो साल तक पीड़ित को उसी के नाम उपकरणों की खरीद और ठेके की रकम का भुगतान जल्द करने के नाम पर धोखे में रखा गया।
वाराणसी के लंका-नगवां में रह रहे सिद्धी कला गांव निवासी कृष्णकुमार जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपनी जमीन पर आवास का निर्माण करवाया और अच्छी खेती के लिए बोरिंग करवाया।
देखभाल के लिए गोटीबांध निवासी धीरेंद्र कुमार को रखा। आरोप है कि उसने कहा कि वह पूरी खेती अपनी देखरेख में कराएगा और उन्हें पूरे वर्ष खाने भर का अनाज और पांच लाख रुपये देगा। 2023 से उसने खेती शुरू की। ट्रैक्टर की जरूरत जताकर आयशर एजेंसी से पहले पुराना, बाद में नया ट्रैक्टर लिया।
ट्राली-रोटावेटर भी खरीदवाया। एजेंसी मालिक और कर्मचारी चंदन ने भरोसा दिया कि पूरा भुगतान होते ही ट्रैक्टर उसके नाम कर दिया जाएगा लेकन जब वह एजेंसी पर पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। धीरेंद्र ने ट्रैक्टर अपने भाई सुरेंद्र के नाम करा लिया है। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
आरोप है कि ठेके पर खेती के लिए जमीन ली गई और फिर ट्रैक्टर-कृषि उपकरणों की खरीद के नाम पर लाखों की रकम हासिल कर लिया। दो साल तक पीड़ित को उसी के नाम उपकरणों की खरीद और ठेके की रकम का भुगतान जल्द करने के नाम पर धोखे में रखा गया।
वाराणसी के लंका-नगवां में रह रहे सिद्धी कला गांव निवासी कृष्णकुमार जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपनी जमीन पर आवास का निर्माण करवाया और अच्छी खेती के लिए बोरिंग करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
देखभाल के लिए गोटीबांध निवासी धीरेंद्र कुमार को रखा। आरोप है कि उसने कहा कि वह पूरी खेती अपनी देखरेख में कराएगा और उन्हें पूरे वर्ष खाने भर का अनाज और पांच लाख रुपये देगा। 2023 से उसने खेती शुरू की। ट्रैक्टर की जरूरत जताकर आयशर एजेंसी से पहले पुराना, बाद में नया ट्रैक्टर लिया।
ट्राली-रोटावेटर भी खरीदवाया। एजेंसी मालिक और कर्मचारी चंदन ने भरोसा दिया कि पूरा भुगतान होते ही ट्रैक्टर उसके नाम कर दिया जाएगा लेकन जब वह एजेंसी पर पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। धीरेंद्र ने ट्रैक्टर अपने भाई सुरेंद्र के नाम करा लिया है। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराई जा रही है।