सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Project workers surrounded CGM housing, returned on assurance of cancellation of case

परियोजनाकर्मियों ने घेरा सीजीएम आवास, मुकदमा निरस्त होने के आश्वासन पर लौटे

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 13 Jul 2022 06:36 PM IST
विज्ञापन
Project workers surrounded CGM housing, returned on assurance of cancellation of case
विज्ञापन
ओबरा परियोजना के अधिकारी सहित तीन विद्युतकर्मियों के खिलाफ मंगलवार को ओबरा थाने में मुकदमा दर्ज करने से पैदा हुए तनाव का बुधवार को पटापेक्ष हो गया। रात में परियोजनाकर्मियों ने सीजीएम कार्यालय का घेराव किया। आश्वासन के बाद वह लौटे। बुधवार को वीआईपी अतिथि गृह में जिला प्रशासन और परियोजना प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। प्रशासन ने दर्ज मुकदमा निरस्त करने का आश्वासन दिया।
Trending Videos

ओबरा परियोजना कॉलोनी में पिछले तीन माह से अनियमित तरीके से आवासों में रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सेक्टर तीन स्थित डॉक्टर हॉस्टल के एक आवास जिसमें तहसीलदार ओबरा के चालक जय सिंह अनियमित तरीके से रहते हैं, उसे खाली कराया गया था। इसके बाद चालक ने विभिन्न आरोप लगाते हुए ओबरा थाने में नामजद शिकायत कराई गई थी। इस पर ओबरा पुलिस ने परियोजना के सिविल विभाग के अधिशासी अभियंता इं. अंकुर सिंह, अवर अभियंता विशाल कनौजिया और एक अन्य कर्मचारी पंकज कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इसकी खबर मिलते ही परियोजना कर्मियों में आक्रोश पैदा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार देर शाम विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कॉलोनी में जुलूस निकालते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक आवास का घेराव कर दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद विद्युतकर्मी लौट गए। बुधवार को परियोजना के वीआईपी गेस्ट हाउस में हुई वार्ता के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। वार्ता में एडीएम सहदेव मिश्रा, एसडीएम ओबरा सुशील कुमार, ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं.दीपक कुमार, महाप्रबंधक प्रशासन इं. जीके मिश्रा एवं तहसीलदार राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक इं. अजय कुमार राय आदि शामिल रहे। वार्ता के बाद ओबरा थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि परियोजना कर्मियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा निरस्त किया जाएगा। साथ ही वह आवास खाली नहीं कराया जाएगा। इस दौरान संघर्ष समिति के प्रांतीय पदाधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, इं. आरजी सिंह, अभय प्रताप सिंह, शाहिद अख्तर, उमेश कुमार, विजय सिंह आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed